● गुप्त : हर ऊँच-नीच के लिये महत्वपूर्ण●

कल, पाँच जनवरी 2022 को व्हाट्सएप पर एक मित्र द्वारा भेजी एक वीडियो पर कुछ आदान-प्रदान :

— बताया करें कि किस बारे में है।

: ये देख लीजिय ।

खुद पता चल जाएगा । शायद पहली वीडियो भेजी है आपको ।

ये मुस्त्रियों द्वारा मोबाइल को जासूसी में रखने के बारे में हैं

— सामान्य तौर पर आवश्यक जानकारी के बिना वीडियो नहीं देखता।

रही बात जासूसी की, बहुत पहले “नारद मुनि आतंकवादी घोषित” में इस चर्चा कर चुके हैं।

1982 से सड़कों पर खड़े हो कर मजदूर समाचार बाँटा है। It is revolutionaries and activists obsession with secrecy and in my reading besides being irrelevant, it is harmful. After Paris Commune, the First International was accused of being a secret organisation. Marx’s reply: The program and the rules of organisation of the First International are available for three and two pence.

: मैं तो पहले ही 33 करोड़ों की सर्विलेंस पर हूं । एक आध और भी लग जाएं माथा मारने ।

मस्त रहने का तरीका

— जी।
— और, सरकारों तथा कम्पनियों के गुप्तचर तन्त्र आवरण प्रस्तुत किये जाते हैं अधिकतर प्रभावित को विचार एवं निर्णय करने की प्रक्रिया से बाहर रखने के वास्ते।

This entry was posted in आदान-प्रदान | Conversational Interactions. Bookmark the permalink.