● ई एस आई कॉरपोरेशन ●

11 जनवरी को वैक्सीन लगवाने ई एस आई अस्पताल गये पड़ोसी से 12 जनवरी को सुबह कुछ बातचीत हुई। रात बारह घण्टे की ड्युटी कर लौटे थे।

फैक्ट्रियों में प्रवेश के लिये वैक्सीन लगा होना अनिवार्य कर दिया है।

ई एस आई अस्पताल में बहुत भीड़। आठसौवाँ नम्बर। चार बजे नम्बर आया।

कोविड के समय से ई एस आई अस्पताल सर्वजन के लिये भी उपलब्ध करवाये गये हैं। फरीदाबाद में ई एस आई मेडिकल कॉलेज के गेट पर इंकलाबी मजदूर केन्द्र के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। माँग : ई एस आई के साधन सिर्फ मजदूरों के लिये होने चाहियें!

जबकि :

— इन दस वर्ष के दौरान ही हरियाणा राज्य की ही बात करें तो ई एस आई कॉरपोरेशन हरियाणा क्षेत्र से वर्ष में जो राशि एकत्र करता है उसका चालीस प्रतिशत हिस्सा ही खर्च करता है।

— ई एस आई कॉरपोरेशन के अपने नियमों के अनुसार जितने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ई एस आई डिसपेंसरियों तथा अस्पतालों में होने चाहियें उसके आधे से भी कम हैं।

— ई एस आई चिकित्सा केन्द्रों पर बीमार मजदूरों का इस-उस लाइन में घण्टों लगे रहना फरीदाबाद और गुड़गाँव में बरसों से रोज की बात है।

— मजदूर समाचार, 13 जनवरी 2021

This entry was posted in General, In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions. Bookmark the permalink.