सत्ता – राज सत्ता

## सेना की इस रेजीमेंट का ढाई सौंवा स्थापना दिवस। सेना की उस रेजीमेंट का दो सौंवा स्थापना दिवस। सेना की इस रेजीमेंट का डेढ सौंवा स्थापना दिवस।
## भारतीय वायु सेना की स्थापना 1932 में।
## सी आर पी – Crown Reserve Police – Central Reserve Police की स्थापना 1939 में।
## गृहमंत्री 8 फरवरी को लोक सभा में : “राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की परम्परा लम्बे समय से जारी है और इसे स्वस्थ लोकतंत्र में तोड़ा नहीं जाना चाहिये।”
लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधुरी : “धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 1921 में आरम्भ हुये और यह 100 वर्ष से चल रही है।”
## जोड़ना कठिन नहीं लगता है।
विभाजित समाज के, ऊँच-नीच वाली समाज व्यवस्था के बने रहने के लिये सत्ता – राज सत्ता एक अनिवार्य आवश्यकता है। तथा, शास्त्र और शस्त्र सत्ता के अखाड़े रचते हैं।
## # नई समाज रचना के लिये इन तवे-चूल्हे वाले अखाड़ों से बाहर निकलना प्राथमिक आवश्यकता लगती है।
+++ यह कहना आवश्यक लग रहा है कि अमरीका राज का संविधान, चीन राज का संविधान, जर्मनी राज का संविधान, जापान राज का संविधान, पाकिस्तान राज का संविधान, भारत राज का संविधान, विश्व की सब सरकारों के संविधान आज की मनुस्मृतियाँ हैं, आधुनिक मनुस्मृतियाँ हैं। और, शास्त्रों के यह परिष्कृत रूप स्वयं को अधिकाधिक अयोग्य, अधिकाधिक अक्षम पर्दर्शित कर रहे हैं।
This entry was posted in General, In Hindi. Bookmark the permalink.