Towards a Conversation with Students

Re-thinking the Figure of the Worker
— Majdoor Samachar, 17.09.2013

Over the last 30-35 years, we have witnessed and have been connected with innumerable self-activities of workers. Even within these, there has been much that has stayed beyond our grasp, much has remained illegible to us. The electric self-activity of workers of Maruti Suzuki (Manesar) between 4 June 2011 and 18 July 2012 not only produced fresh energy and excitement, it also brought forth new questions. We want to share some of these with you today. The intensifying social churning that is apace in industrial areas surrounding Delhi demands reflection in practice; it calls upon us to breathe more creativity into our ways of thinking. We believe the workers of Maruti Suzuki have raised questions that are planetary in their significance.

A comrade who was engaged inside and outside a factory for 15 years, and then outside factories for another 15 years, said this in reference to the self-activity of the workers of Maruti Manesar:

‘Calling the self-activity of workers “the act of occupying” is a gross misunderstanding. What workers were doing was taking away the occupation of factories by companies and the government, weakening the control they have over factories.’

What the workers of Maruti Suzuki (Manesar) did between 4 and 16 June 2011 is extremely significant. What the workers of Maruti Suzuki, Maruti Engine, Suzuki Casting, Suzuki Motorcyle, Satyam Auto, Bajaj Motors, Endurance, Hilex, Lumax, Lumax DK, Dighania Medical factories did on 7 October is even more significant. These actions were not about civil or constitutional rights. Neither were they a strike. In Majdoor Samachar, we called it “workers’ occupation of factories”. To call what the workers did in June and October 2011 in IMT Manesar “occupation of factories by workers” is to see what the workers were doing through a reduced lens. “Occupation” is a misnomer; it is misleading. Occupation is how existing social hierarchies – based as they are on wealth and power – are held in place. Companies and governments today are on an overdrive to gain possession of everything not only on this planet, but also of all that exists in the entire universe. What we want is to wrest out of the clutches of companies and governments that which they have come to see as having a free reign over, and to create a commons. They want to occupy everything – cows, humans, land, houses, water, air. They are eager to occupy even the human heart. It is this greed to occupy that has brought us to the brink of disaster. Given this context, to call what workers of IMT Manesar did “occupation” is to refute the essence of their actions; it is akin to trampling over the possibilities they created. In conversations we have had with workers of Maruti Suzuki, they have abundantly expressed that between 7 and 14 October, when they unshackled the factory from the control of the management and government, they felt a joyousness of life that is usually unimaginable. The significance of what the workers of IMT Manesar did lies in it being a departure point from where on a series of de-occupations followed. Refracted through this lens, the significance of the “Occupy” movement that started in the US becomes clear – as actually being a movement calling for de-occupation, a taking away of the control that companies and governments have.

We shared this insight from our worker-friend in the February 2012 issue of Majdoor Samachar. It is commonplace to find some older methods insufficient in practice, to reject some of them, and to realise some methods are harmful. Practice makes it expedient to change and mould some methods, and to discard or turn away from some methods. An insight such as this comes from long years of practice and thinking. What is to be done, what avoided; how it can be done, and what should be steered clear of; constantly searching and inventing new methods; relentlessly testing diverse ways through practice – this is a continuous process, and the workers of Marusti Suzuki (Manesar) have given it a new velocity.

During the thirteen days – from 4 June 2011 to 16 June 2011 – when factories were de-occupied of the company and the government, it was as if people who had worked with each other for three, and perhaps four years, were seeing each other for the first time. In the words of a worker from Maruti Suzuki (Manesar):

“Inside the Maruti Suzuki factory, 7-14 October was the best time. No tension of work. No agonizing about the hours of entry and exit. No stress over catching a ride in a bus. No fretting about what to cook. No sweating over whether dinner has to be eaten at 7, or at 9 pm today. No anguishing over what day or date it is. We talked a lot with each other about things that were personal. All of us drew closer to each other than we have ever been before, during these seven days.”

Occupations are always wobbly. Steps are constantly underway for countering occupations. Time and again, the control that a company has over a factory is weakened in ways that can be called ‘de-occupation’. The temporary workers of Ametip Machine Tools in Faridabad, workers hired through contractor companies in Hero Honda Spare Parts factory in Gurgaon, permanent workers and workers hired through contractor companies, together, in Napino Auto & Electronics factory in IMT Manesar, have de-occupied factories of companies and the government. There are innumerable examples everywhere in the world of students having de-occupied schools, colleges and universities of governments. All over the world, weakening and removing occupation is on its way to becoming a widely practiced and common act. It’s so commonplace in fact, that factories of knowledge-production don’t even deliberate on whether it should be called “occupation” or “de-occupation”. Perhaps it isn’t considered worthy of deliberation, or maybe it just isn’t a point that can be debated academically. From occupy to de-occupy, from occupation to de-occupation is a conceptual leap. We feel that the idea of de-occupation is one of the results of our years of deliberation on unity vs. unison (ektaa banaam taalmel). Unique and together becomes conceivable. All and everyone’s comes into view.

# Point number two

The time during which occupation is diminished or removed is an active, alive time for those participating in its happening. It’s a time when many people exchange ideas with each other – without fear, without hesitation, and with leisure. Different angles are shared and mulled over. Many kinds of bonds are forged; new alliances are formed and deepened. And that which may have been considered beyond questioning, and stable stereotypes that may have otherwise been overlooked, begin to be brought up for questioning. Lively discussions about life stoke the fire of desires that seek simple alterations in the present and the near, foreseeable future. Thinking with that which can be brought into practice, people are freed from the vicious encirclement of demands.

With the de-occupation of Maruti Suzuki (Manesar), the sahibs found themselves confronted with an unsolvable riddle: What do workers want? What in the world is it that workers want?

Concessions hold meaning only when they can be mobilised, and they can be mobilised only in order to respond to demands. They are meaningless in the face of desires for life and joyous living. This is what 18 July brought. In brief:

Thirty workers were cajoled into submitting resignations. After that, with no further need to be egged on, the company offered what are called “concessions”. Reduction in speed – brought down from one minute to 45 seconds per car. Remuneration for trainees, apprentices and workers hired through contractor companies was increased. Permanent workers were assured of substantial wage increments over-term, three-year contracts. The number of buses was increased. Parents were included in health policies. Number of vacation days was increased. Heavy cuts in payments for absence of merely one or two days was ended. Workers would now no longer be arbitrarily asked to continue working after their duty hours. Workers hired through contractor companies would no longer be made to put in an hour and a half extra at the end of every night shift. A second union was registered, and it was given the status of a recognised union. Workers were assured residential quarters would be constructed for them, enough for all. A requisition was accepted from the union for long-term contracts, and follow-up discussions were promised.

If one were to consider the above-mentioned concessions within the framework of concessions, they would seem remarkable. However soon, and as early as February-March 2012, workers started feeling that despite everything that had happened, nothing had changed. Among the workers of Maruti Suzuki (Manesar), any kind of talk of concessions began to be called “the management’s language”. After everything they had brought about, if workers remained workers, then could anything be said to have changed at all? On 18 July, workers rebelled against being workers. Two things that symbolised that workers would be kept as, and in their place as, workers were attacked – managers and the factory buildings. It wasn’t a small group of 20-25 workers who were doing this. Old workers and new, permanent workers and those who were temporary, all participated in this together. It just happened to happen on 18 July – it could just as well have happened on 15th May or 25th August.

On 18 July 2012, workers challenged the customs that keep a worker labouring. The question, ‘what next?’, has become a live and vital question today. It is vigorously discussed among workers. A worker from Maruti Suzuki (Manesar) said, “It would have been quite something if what happened on 18 July had happened all across IMT.”

Today, when the ease with which a worker can be kept labouring is under duress, the questions of what comes next, of what can come after this, are questions that carry a force and a challenge for everyone, everywhere. Everyone, everywhere can participate in searching answers.

# Point number 3

How are factory workers reading the current circumstances and situation, what new kinds of interpretations are they bringing to bear on them, and how is this getting reflected in their practice and ways? This is very significant for understanding the challenges they have posed to power and the everyday changes that have resulted. Here are two examples, in brief:

1. On 14 October 2011, approximately 1600 permanent workers, trainees and apprentices gathered inside the Maruti Suzuki (Manesar) factory. Following an inspection of the factory by the police station head, administrative head of the district, the DC, accompanied by gunmen and 20-25 officials, arrived. Here is how a worker described the scene:

The DC walked around a little bit, then took his position in one place and started speaking. He said, you are good workers, you are educated, you have worked well the last five years, you have produced this much, you have contributed this much by bringing in tax, your salaries are better than those of others, your management is decent, you have been misled by some people, your occupation of the factory is unconstitutional, you must pay heed to the order that has been passed by the High Court, you will have to follow the order and vacate the factory, there is no other way, we won’t let you disregard law like this, Rico Auto lost a lot of orders when its workers got waylaid, if Maruti Suzuki were to shut down you would lose your jobs, but, moreover why should the government have to suffer losses?

The workers gave the DC their full attention for the half hour he spoke. But then the DC started telling a story, one that the workers had heard umpteen times from the management: The story of the tortoise and hare, only a little extended. The second time around, this version goes, the hare didn’t sleep, and he reached the finish line first. The third time around, even though the tortoise stopped for a drink of water on the way, he reached the finish line before the hare. The fourth time around, the route was sometimes even, sometimes treacherous, and water was needed as well, and sometimes the hare rode on the back of the tortoise, sometimes the tortoise rode on the hare’s back. Teamwork! The management and workers should walk together. The moment the DC started narrating this tale, workers started lying down, dozing off, chatting among themselves. At the end of his narration, the DC said that very soon he would arrange for a compromise with the management, but that for now the workers should follow orders. Then another official started waxing forth on law – that this is an illegal occupation, that we must vacate the factory. When the DC started to leave, a worker stepped up to where the mike was and said, ‘We heard you out, now you should listen to what we have to say.’ The DC stopped, but when workers started asking questions one after the other, he decided to leave. Workers now started shouting slogans, and when their shouting became a roar, the DC and his team pretty much scampered out of the factory.”

2. A worker hired through a contractor company in Maruti Suzuki (Manesar) was on duty in shift-B on 13 January 2012, when he received a phone call from a worker in Allied Nippon that a worker had sustained burns in a fire in the factory. The company had got him admitted in Sapna Nursing home, and the doctors had said that he would be released from the hospital by evening. Both his legs, from the thigh down, had been severely burned. The worker at Maruti Suzuki advised that the injured worker should be kept at the nursing home. The next day, on 14 January, a Saturday, 10-15 workers hired through contractor companies in the Maruti Suzuki factory went to the nursing home to visit the injured worker. When the doctor said that he was ready to release the injured worker, they asked him instead to continue treating him, and that they would cover the expenses if the company didn’t. No one from the management visited the nursing home on Saturday or Sunday, though, of course, workers did. When they called the production manager of Allied Nippon, he lied that he had no idea a worker had sustained burns at the factory. When workers went to the nursing home on Monday morning, the doctor said that if they didn’t pay the nursing home’s fee, the worker would be transferred to the Employees State Insurance Corporation hospital (ESI). The visiting workers called their colleagues, and within half an hour 70-80 workers from the press shop, assembly, paint shop and weld shop of Maruti Suzuki, and workers of Suzuki Powertrain hired through contractor companies gathered at the nursing home, from where they went together to Allied Nippon factory. They demanded to meet the manager. He refused to come out to discuss anything in connection with the injured worker. The workers assured him that he needn’t be scared, that he could talk to them from the safety of the other side of the gate, but he refused to meet them. The workers kept waiting, and when they had waited for half an hour, the supervisor of the contractor company, through whom the worker with burn injuries had been hired, arrived. A discussion ensued and it was decided that the expenditure of the nursing home till then would be borne by the company, that the injured worker would receive his wages for the duration of his recovery, and that his family would be informed by phone and brought here. He was shifted to the ESI hospital in Sector-3, IMT. For gaining admission into Emergency, the hospital demanded the worker’s ESI card, but one didn’t exist. The supervisor requested the doctor to give him two hours, and that is how an ESI card for a worker who had been working in that factory since 12.12.2010 got made on 16.1.2012. An accident report was filed. The injured worker’s father arrived from the village. It’s 24 January today; the worker continues to be treated at the hospital.

Durgesh, the worker of Allied Nippon factory who sustained injuries while at work, stays on rent in Baas village. The workers of Maruti Suzuki and Maruti Powertrain, who took steps after he sustained burns, live on rent in Aliyar and Dhana. None of them knew Durgesh before this incident. Unshackling the factory from the control of the company and the government twice in six months has kindled in the workers of Maruti Suzuki ways of thinking and feeling that exceed known and familiar bonds. Permanent workers and trainees de-occupied the factory of the company and the government between 7 and 14 October to insist that workers hired through contractor companies be retained. Workers of eleven factories in IMT stood alongside them through de-occupation. This has transformed the environment; all those who are strangers have become ones own.

# Point number 4

Lets look at another aspect. The speaking order that was passed by the Managing Director of Maruti Suzuki in August 2012 reflects the management’s terror of 18 July. But perhaps even more telling is what the speaking order betrays via the management’s views on ‘incitement to violence’ and ‘participation in violence’. Here goes: The Managing Director sent letters individually to 546 permanent workers. Each letter states, for every worker it addresses, that he both incited and participated in violence. This means the management sees every worker as an instigator as well as a participant.  And what this means is that the company recognises that each and every worker is a potential de-occupier. Even in the eyes of the management, every worker has today become the fountainhead of a destabilising force. The language of the leader and the led has lost its valence; it has become obsolete.

The self-activity of workers has blurred the partitions that separate intellectual labour from physical labour. It is time, therefore, that in order to participate in the creation of a new world, all of us take the cue and let go of long-held assumptions and settled theories.

# Point number 5

Instead of wrapping up with a conclusion, lets broaden the scope of our discussion some more. The young, 20-22 year-old workers of today often have work experience from 10-12 places under their belt. They exchange the wealth of experience and understanding and thinking that comes with this with each other, freely and rapidly. This is a global trend. Here is one worker’s trajectory – after tenth class examination in 2001, he started  working at the construction of Essar Steel factory in Hajira (Gujarat), then he worked at the construction of Gas Authority of India (Gail) plant at Bharuch (Gujarat), then at the construction of Jindal Steel & Power Works in Raigarh (Chhatisgarh), then at the construction of JSW Plant in Bellary (Karnataka), then at the construction of Jindal Stainless Steel Plant in Jajpur (Orissa), and then at the construction of Reliance Refinery in Jamnagar (Gujarat). These constructions are on ten square kilo metres to sixty square kilo metres land where ten thousand to a hundred thousand workers are employed. In 2013, instead of construction, he was working in a factory in NOIDA(UP).

We have already discussed the self-activity of workers in Maruti Suzuki (Manesar). And though little detail is known about the activity of workers in NOIDA on 20 February, everyone is aware that something quite extraordinary happened. It caused such alarm in Napino, Honda, Maruti-Suzuki and other factories in the Industrial Model Town Manesar (Gurgaon), that all the factories were closed by the managements the next day. We have discussed the activities of the workers in Okhla on 21 February 2013 in one of the issues of Majdoor Samachar. Here’s what a propagandist-thinker who would rather have existing and old ways continue ad infinitum said about 21 February: “It is understandable that when workers get angry, they can get violent. This anger can be reigned in through offering concessions. But what we saw in NOIDA and Okhla was different – the workers weren’t angry; they were enjoying being violent. This is an extremely problematic situation.”

Friends, it is time to let go of the image of tired, defeated and despondent workers. Our experience of factories in Faridabad, Okhla, Gurgaon and IMT Manesar urges us that we unfetter ourselves from these chains. And what we have seen in these factories is only a small glimpse of a transformation that is much more vast. In the course of six months, the workers of Maruti Suzuki (Manesar) were compelled to sign three agreements, but in their practice the workers saw them and treated them as meaningless scraps of paper. The image that is emergent today is that of workers who are filled with restlessness and are harbingers of a deep churning. This image challenges settled ways of seeing and thinking. Accept this challenge. This is an opportunity to shape the world anew, to think the world anew. This opportunity is for everyone. The events of 18 July 2012 have a place of immense significance in the chronology of events that have shaken the world recently. It emits a sense of the deep transformation the world is going through in our times. We are living in a time in which we can all stand up against prevalent ways and make them obsolete, more and more obsolete. It is for times like this that it has been said, “audacity, more audacity and still more audacity!”

17.09.2013

Posted in In English | Comments Off on Towards a Conversation with Students

●Knowingly Doing Wrong●

(Translation of a 17 June 2021 post.)
## Read English translation of philosopher Peter Sloterdijk’s book, Critique of Cynical Reason some twenty-five years ago. It was a study of the 1920s in Germany.

A few words :
National Socialism – Nazism (Fascism). Name of Hitler’s party in German : Nationalsozialistische Deutsche Arbeiterpartei. And in English : National Socialist German Workers’ Party.

Some information :
— In1889, the Second International was formed in Paris. Party in Germany was its axis and Karl Kautsky could be said to be its theoretician.
— From 1891 the party in Germany self-proclaimed itself as workers’ marxist party. Besides the party organ edited by Kautsky, around eighty publications in German language of which some forty were daily papers published from different cities in Germany. Before the war, in 1913 the party had more than a million and eighty-five thousand members. Amongst those elected for local bodies administration, there were 13 thousand party members. In the 1912 parliamentary elections, with thirty-five percent of the votes, the party was the largest group in parliament. For large scale propagation of science and scientific socialism, there were party libraries, party schools, party sports clubs, party health centres, party music and drama teams, and the party organised festivals. There were two and a half million workers in the party’s trade unions.
— A resolution passed, repeatedly for twenty years, in the congresses/conferences of the Second International : The coming war is a capitalist war. Workers in each country must transform the war amongst exploiters into a war against the exploiters in their own countries.
— In 1914, when the First World War began, the leadership of the party’s unions declared their support in the war to the government of Germany . And, on 3 August 1914 on a resolution in German parliament to support the government in the war, 96 members of the party voted in favour of the resolution and 14 abstained lest the party breaks … And, on the second resolution (2 December 2014) in parliament in support of the government, only one member, Liebknecht voted against the resolution.
— Like in Germany, in every country member parties of the Second International supported their governments in the war. And Lenin, who in his 1903 book, “What is to be done?” had popularised Kautsky’s ideas, was shocked beyond belief by all this. Then in 1918, when Kautsky criticised the Bolshevik Party government in Russia, Lenin denounced him in his pamphlet, “Renegade Kautsky”
— In January 1918 the self-proclaimed workers’ marxist party became an important part of the government in Germany. And, the workers’ upsurge that had emerged to challenge power/the state in Germany, was suppressed by the army with the support of the self-proclaimed workers’ marxist party and its trade unions. While crushing the workers’ uprising, the party even had its own significant leaders for decades, Liebknecht and Rosa Luxemburg murdered.
— Then, after defeat in the World War, a number of members of the self-proclaimed marxist/communist parties became members of Hitler’s party, the National Socialist German Workers’ Party. In the Indian sub-continent, all hues of self-proclaimed communists joining parties that they themselves had called capitalist/landlord, has been going on for a hundred years now.

●National Socialist German Workers’ Party came to power in Germany in 1932-33. Hitler at the helm. Anti government activists/revolutionaries left Germany or were imprisoned. War situation and nationalist propaganda at its peak. Second World War began in 1939. In this situation … yes, in this scenario workers in Germany downed production by thirty percent. And, no targets for power to launch attacks!
A historian was surprised by the awesome worry spread over in documents of the secret services, police, managements, armed forces officers, top echelons in Hitler’s government.

●Well, it seems to be workers’ being, their very being that 100 workers in Globe Capacitor factory in 2015; 1500 workers in Bata Shoe factory during 1983-85; millions of workers in many cities in Germany during 1938-45; … did the impossible : without holding discussions, without meetings, without leaders, without representatives, without delegates, without handbills-pamphlets, without clandestine hints, … workers collective steps happen. Such collective activities seem to be normal. They are of visible scale every two-three months. Such visible collective acts from a few hours to a few days to a few years can be read in these two hundred years of factory workers existence. The key to an indecipherable riddle that we were stuck with for years was provided by a neighbour, a young temporary worker of Globe Capacitor factory in Faridabad in October 2015. Working in two twelve hour shifts, what the worker said, after dinner, was reported verbatim in the November 2015 issue of Majdoor Samachar. The very being of workers makes possible what otherwise seems/is considered impossible.

●●●From memory, some points from Sloterdijk’s book.
This time-period-duration-era is one of knowingly doing wrong. Whereas, in the nineteenth century dominant/prevalent conceptions were :
1). The reason for problems is ignorance.
2). Propagation of information, expansion of knowledge will solve the issues.
As per Sloterdijk, these conceptions of the nineteenth century were not right. Rather, they were wrong. It was not unknowingly but rather knowingly that wrong was being done.
And then, Sloterdijk seemed to be sidestepping the social essence of social subjects. He seemed to be lost in a maze of personal/individual solutions of social issues.
## Forty years ago, in 1982 the publication of Faridabad Majdoor Samachar commenced. And, from the very beginning, factory workers raised questions on the basic premises of Majdoor Samachar.
One basis of Majdoor Samachar was : “In the factory, union is a workers’ organisation. Attempt to remove wrong leadership and establish worker-side leadership in the union.”
And, some of what factory workers said on the character of unions, on the essence of unions were :

* If you want to operate a union then :
1. Someone with a say in the government should be backing you.
2. You should have the support of some important officer in the local administration.
3. You should have sweet relations with a faction of management in the factory.
4. You will have to cultivate some musclemen-bullies.
* — “Had made promises with the holy Ganges water in hand.”
— “Had taken oath with hand held on salt in a vessel.”
— “Had made promises with hand held over his son’s head …”
And, union leaders of red-yellow- white-black-tricolor flags went on to assist managements.
* “Union leaders take cuts. Not a big issue. Let leaders take cuts, cuts like a little salt in flour. But what is this, union leaders are engaged in gulping all the flour.”

●●It can be said that mechanistic sciences dominated the nineteenth century. Domination of “Definite- Accurate-This Is It”. Simply put : Two And Two Are Four.
“Two And Two Are Four” can be said to be the essence of mechanistic sciences.
On paper two and two are always four. The miracles that this two and two four has given, the miracles of science and technology are all around us.
And, we are also face to face with the role of science and technology in taking exploitation & oppression to new heights.
Science-technology can be said to be the carrier, the vehicle of production for the market using wage-labour. Science and technology seem to be the Ishwar-Allah-God of modern hierarchy.

●For religious, economic, cultural, political sects : definiteness seems to be an indispensable necessity. “This was. This is. This will be.” — this could be said to be the essence of any sect. Supporters and antagonists seem to be the axes of sects.

●●In divided societies, in hierarchic social formations two and two are rarely four. Sometimes two and two are thirty-five. Sometimes two and two are minus twenty-six. Sometimes two and two are zero. In hierarchic societies two and two are four only as a matter of fluke.
For some years it had become routine in Majdoor Samachar to take these two and two things amongst factory workers. And, many years after reading Sloterdijk’s book, by chance, we got an English translation of Dostoyevsky’s nineteenth century book, “Notes from Underground”. In this book there is a beautiful exposition of the two and two four thing.

## And in the nineteenth century itself, Karl Marx, who had almost internalised mechanistic sciences, in the context of major social transformations talked about this or that, instead of definiteness. It is this reading by Marx that keeps him relevant even today.
— And be it the marx-name-chanters of the Second International, the Third International (Communist International), or today’s organisations that bow to Marx, in the social sphere two and two are four for all of them.
— It seems that in the hierarchic societies of today, definiteness suits “marxists”. And all those that call themselves “marxist” organisations seem to be the organisations of “revolutionary intellectuals”. This or that person seems to be peripheral.
— Organisations of activists/revolutionaries also seem to be expressions of a social strata whose interests are in tune with :
*In the name of achieving equality, to propagate the conception of statising everything.
* To declare the state sector as public sector. Calls to defend the state sector.
* Achieve power, state power by any means. Besides statisation of everything, organisation and administration of a powerful army with captains-colonels-generals to hold on to power.
“State-capitalism” can be said to be the essence of different hues of “marxism”.
## Leaps in the productive forces that began in the 1970s have inflicted fatal wounds on the sway/domination of pandits. Blows dealt by electronics-internet to activists/revolutionaries are squeezing out of them their very life.
— In this context, interactions with factory workers since 1982 have provided us with direct experiences of our own irrelevance. During this period, throughout the world, we have seen “intellectuals” in general, and “revolutionary intellectuals” in particular becoming unserviceable/unemployable (नाकारा). Have seen the knowledgeable, the scientist becoming irrelevant.
— Reason? During these thirty-forty years, throughout the world communications between people have been becoming increasingly easy. Reach of everyone to what is available in different languages, besides becoming possible, is becoming simpler. Together with the innumerable experiences-reflections in the present, thousands of years experiences-reflections of our ancestors’ are available to us as something normal. Once in a while, material in English is put online by Majdoor Samachar. Google Hindi translation of some of that is being sent to us also by factory workers in this region.

●●ln science, quantum physics emerged in the twentieth century. Even in the context of the simplest like electron/particle, concepts of definite, accurate, exact have been found to be unemployable (नाकारा). For use at atomic levels, concepts of possibilities, probabilities, densities have been developed. Instead of the conceptual framework of definiteness, for atomic and sub-atomic levels a new conceptual framework of possibilities, probabilities, densities emerged.
## But … but even in the twenty-first century, definite-accurate-certain in the social sphere suite the rulers. It seems that tottering of hierarchies, the collapse of hierarchies in every sphere is accelerating. In this scenario, the increasing desperation of power is finding expression in identity politics throughout the world.
— Persons/parties in power, persons/parties enamoured with acquiring power are obsessively engaged in fanning confrontations amongst social strata which themselves are facing social murder/social death. But for increasing the pains, these attempts to hold on to modern hierarchies through increasing doses to identity politics, do not seem to have anything else in store.
## And, it seems that for conceptions regarding creation of new society, concepts of quantum physics could provide some points of departure.
## We are in vibrant times where the peaks of a few knowledgeable are rapidly shrinking and conversational interactions amongst seven billion persons are increasing.

●●During these twenty years, factory workers in Noida, Okhla, Udyog Vihar Gurgaon, Industrial Model Town Manesar, and Faridabad taking copies of Majdoor Samachar while going to work/coming after work, it has been rare to meet a worker who has favoured any organisation.
— Due to the constant pressures put by some friends, Majdoor Samachar became online from January 2016. Factory workers enthusiastically welcomed it and circulation increased significantly. Number of printed copies which had stabilised/been static around fifteen thousand copies per month also increased rapidly. During mid-2018 to February 2020 the number of copies printed : 18-20-25-28-30-32-35-36 thousand copies per month. Readers of Majdoor Samachar themselves had started taking the paper amongst factory workers in Noida, Okhla, Udyog Vihar Gurgaon, IMT Manesar, and Faridabad. Due to the whatsapp number in the paper, besides factory workers, some organisations began sending their material online to us.

●●The specificities of the bosses (saheb) and the specificities of an insignificantly fatal virus, Covid-19 made this virus fatal for the bosses. The bosses scared to death. Production in hundreds of thousands of factories shut down. March 2020 onwards, governments of the bosses imposed lockdowns for weeks and months in different parts of the world, throughout the world. This is a new scenario, a leap in the possibilities of radical social transformations. During this period, online conversational interactions with workers has further increased the liveliness.
But, leftists, rightists, centrists of different hues have been sending their material in increasing amount to Majdoor Samachar. We have not blocked anyone and in a day, two-three times removal of material from whatsapp has become another necessity. And, everyday leftists- centrists-rightists send such material that twenty-five year old memories of Critique of Cynical Reason have been refreshed.

It seems that in sects, knowingly doing wrong has become a pandemic. And, in political sects throughout the world, but especially in India (and Nepal, Pakistan, …) the level of politics has brought to the fore, these readings of the second half of the nineteenth century:
# To maintain hierarchy premised on wage-labour based production for the market, democracy is the best power apparatus. Democracy also is state power.
# Places where people become too political, there they invite their doom.
These readings were not for some specific country.
The relevance of these readings of the nineteenth century as paths to destruction are in a scenario of increasingly unstable, rapidly tottering-dispersing power, state power.
— 17 June 2021, Majdoor Samachar-Kamunist Kranti

Posted in In English | Comments Off on ●Knowingly Doing Wrong●

●जानते हुये गलत करना●

## जर्मन भाषा में दर्शनशास्त्री पीटर स्लोटरजिक की पुस्तक का अँग्रेजी अनुवाद, “क्रिटीक ऑफ सिनिकल रीजन” (Peter Sloterdijk, Critique of Cynical Reason), पच्चीसे-क वर्ष पहले पढा था। पुस्तक में जर्मनी में 1920 के दशक का एक अध्ययन था।
   कुछ शब्द :
National Socialism – राष्ट्रीय समाजवाद – नाजीवाद (फासीवाद)। हिटलर की पार्टी का जर्मन भाषा में नाम : Nationalsozialistische Deutsche Arbeiterpartei। नाजी पार्टी का अँग्रेजी में नाम : National Socialist German Workers’ Party। और हिन्दी में हिटलर की पार्टी का नाम : जर्मन मजदूरों की राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी।
कुछ जानकारी :
— 1888 में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय (सैकेण्ड इन्टरनेशनल) का गठन। जर्मनी की पार्टी धुरी और कार्ल काउत्स्की इन्टरनेशनल के सिद्धान्तकार।
— 1891 से जर्मनी की पार्टी स्वघोषित मजदूरों की मार्क्सवादी पार्टी। काउत्स्की सम्पादित मुखपत्र के अतिरिक्त जर्मन भाषा में अस्सी के लगभग प्रकाशन जिनमें चालीसेक अलग-अलग नगरों से छपते दैनिक अखबार। युद्ध आरम्भ होने से पहले, 1913 में पार्टी के दस लाख पिचासी हजार से अधिक सदस्य। स्थानीय नगर प्रशासन के लिये चुने हुये लोगों में पार्टी के 13 हजार सदस्य। 1912 में हुये संसदीय चुनावों में पैंतीस प्रतिशत वोट के साथ पार्टी पार्लियामेन्ट में सब से बड़ा दल। विज्ञान और वैज्ञानिक समाजवाद के खूब प्रचार के लिये पार्टी द्वारा संचालित पुस्तकालय, स्कूल, उत्सव, स्वास्थ्य केन्द्र, खेल क्लब, संगीत और नाटक मण्डलियाँ। पार्टी की ट्रेड यूनियनों में पच्चीस लाख लोग।
— सैकेण्ड इन्टरनेशनल द्वारा अपने सम्मेलनों में बीस वर्ष से पारित एक प्रस्ताव : आने वाला युद्ध पूँजीवादी युद्ध है; हर देश के मजदूरों को लुटेरों के बीच लड़ाई को अपने-अपने देश में लुटेरों के खिलाफ युद्ध में बदलना है।
— 1914 में प्रथम विश्व युद्ध आरम्भ हुआ तब पार्टी की यूनियनों के नेतृत्व ने युद्ध में जर्मनी में सरकार का समर्थन करने की घोषणा की। और, संसद में 3 अगस्त 1914 को युद्ध में सरकार के समर्थन के प्रस्ताव के पक्ष में पार्टी के 96 सदस्यों ने वोट दिया। जिन 14 सांसदों ने सरकार के विरोध में मत दिया वो पार्टी से निकाल दिये गये। जेल।
— जर्मनी की ही तरह हर देश में सैकेण्ड इन्टरनेशनल की सदस्य पार्टी ने युद्ध में अपनी-अपनी सरकार का समर्थन किया। परन्तु काउत्स्की के विचारों को 1903 में “क्या करें?” पुस्तक में लोकप्रिय रूप में प्रस्तुत करने वाले लेनिन को 1914 में इससे ऐसा सदमा पहुँचा कि उन्होंने तत्काल “गद्दार काउत्स्की” पुस्तक लिखी।
— जनवरी 1918 में स्वघोषित मजदूरों की मार्क्सवादी पार्टी जर्मनी में सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा बनी। और, जर्मनी में सत्ता को चुनौती देने के स्तर पर पहुँचे मजदूरों के उभार को दबाने में सेना के संग स्वघोषित मजदूरों की मार्क्सवादी पार्टी तथा उसकी ट्रेड यूनियनों ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। मजदूरों के उभार को कुचलने के लिये पार्टी ने दशकों तक अपने उल्लेखनीय नेता रहे लीबनेख्त और रोजा लक्जेमबर्ग का कत्ल तक किया था।
— फिर, युद्ध में पराजय के पश्चात बनी “जर्मन मजदूरों की राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी” के सदस्य बन अनेक स्वघोषित मार्क्सवादी/कम्युनिस्ट सहायक बने थे हिटलर के।
●1932-33 में जर्मनी में राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सत्ता में। हिटलर सत्ता शिखर पर। सरकार विरोधी एक्टिविस्ट/क्रान्तिकारी जर्मनी से बाहर चले गये थे या फिर जेल में। युद्ध की स्थिति और देशभक्ति का प्रचार उफान पर। दूसरा विश्व युद्ध 1939 में आरम्भ। ऐसे में … हाँ, ऐसे में जर्मनी में मजदूरों ने उत्पादन तीस प्रतिशत गिरा दिया था। और, कोई टारगेट ही नहीं! गुप्तचरों, पुलिस, मैनेजमेन्टों, सेना अधिकारियों, और हिटलर सरकार में उच्च पदों पर आसीन के दस्तावेजों में  छाई चिन्ता पर एक इतिहासकार बस आश्चर्यचकित ही हुये। जबकि, मजदूरों का यह होना होता है, होना ही होता है, their very being जो 100 वरकरों को ग्लोब कैपेसिटर फैक्ट्री में 2015 में; बाटा शू फैक्ट्री में 1983-85 में 1500 मजदूरों को; जर्मनी में 1938-45 के दौरान अनेक नगरों में कार्य करते दसियों लाख मजदूरों को; … असम्भव को सम्भव करने में ले जाता है।
●●स्मृति में स्लोटरजिक की पुस्तक की कुछ बातें :
यह समय-काल-दौर-पीरियड जानते हुये गलत करने का है। जबकि, उन्नीसवीं सदी में मुखर धारणायें थी :
1). समस्यायें अज्ञान के कारण हैं।
2). जानकारियों का प्रचार-प्रसार, ज्ञान का विस्तार समाधान कर देगा।
स्लोटरजिक के अनुसार उन्नीसवीं सदी की यह धारणायें सही नहीं थी। बल्कि गलत थी। बात अनजाने में नहीं बल्कि जानते हुये गलत करने की थी।
और फिर, पुस्तक में स्लोटरजिक सामाजिक विषयों के सामाजिक समाधान से कन्नी काटते दिखे थे। वे सामाजिक विषयों के निजी समाधान की भूलभुलैया में खो गये लगे थे।
## चालीस वर्ष पहले, 1982 में फरीदाबाद मजदूर समाचार का प्रकाशन आरम्भ हुआ। और, आरम्भ होने के साथ ही मजदूर समाचार के मूल आधारों पर ही फैक्ट्री मजदूर प्रश्न उठाने लगे थे।
मजदूर समाचार का एक आधार था : “फैक्ट्री में यूनियन मजदूरों का संगठन है। गलत यूनियन नेतृत्व को हटाने और मजदूर-पक्ष के नेतृत्व को यूनियन में स्थापित करने के प्रयास करना।”
और, यूनियनों के चरित्र पर, यूनियनों के सार पर ही फैक्ट्री मजदूरों द्वारा उठाये कुछ सवाल यह  थे :
* अगर आपने यूनियन चलानी है तो :
 1. सरकार में हैसियत वाले किसी का हाथ आपकी पीठ पर होना चाहिये।
2. स्थानीय प्रशासन में महत्वपूर्ण किसी अधिकारी का आपको समर्थन होना चाहिये।
 3. फैक्ट्री की मैनेजमेन्ट के एक गुट से आपके मधुर रिश्ते होने चाहियें।
 4. आपको कुछ दादा-पहलवान-लठैत पालने होंगे।
* — “हाथ में गंगाजल दे कर प्रतिज्ञा करवाई थी।”
   — “लौटे में नमक डाल कर और उस पर हाथ रखवा कर कसम खिलवाई थी।”
   — “बेटे के सिर पर हाथ रखवा कर प्रतिज्ञा …”
और, लाल-पीले-सफेद-काले-तिरंगे झण्डे वाले यूनियन लीडर मैनेजमेन्टों के सेवादार बनते रहे थे।
* “यूनियन लीडर खाते हैं। कोई बात नहीं। नेता खायें, आटे में नमक बराबर खायें। परन्तु यह क्या कि यूनियन लीडर तो पूरा आटा ही हड़पने में लगे हैं।”
●●उन्नीसवीं सदी में यान्त्रिकी विज्ञान (mechanistic sciences) का बोलबाला कह सकते हैं। “निश्चित-सटीक-यही है” का दबदबा। सीधी-सी बात है : दो और दो चार।
 “दो और दो चार” को यान्त्रिकी विज्ञान का सार कह सकते हैं।
कागज पर दो और दो चार होते हैं। विज्ञान और टैक्नोलॉजी में इस दो और दो चार द्वारा उत्पन्न चमत्कार हमारे सम्मुख हैं।
और, शोषण तथा दमन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में विज्ञान-टैक्नोलॉजी की भूमिका भी हमारे सम्मुख है।
 विज्ञान-टैक्नोलॉजी को मजदूर लगा कर मण्डी के लिये उत्पादन का वाहक वाहन कह सकते हैं। आधुनिक ऊँच-नीच के ईश्वर-अल्लाह-गॉड लगते हैं विज्ञान और टैक्नोलॉजी।
●धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक पंथों के लिये निश्चितता एक अनिवार्य आवश्यकता लगती है। “यह था। यह है। यह होगा” — इसको पंथ का, sect का सार कह सकते हैं। अनुयायी और शत्रु  पन्थों की धुरी लगते हैं।
●● विभाजित समाज में, ऊँच-नीच वाले सामाजिक गठन में दो और दो कभी-कभार ही चार होते हैं। कभी दो और दो पैंतीस हो जाते हैं। कभी दो और दो  माइनस छब्बीस हो जाते हैं। कभी दो और दो शून्य हो जाते हैं। ऊँच-नीच वाले समाजों में तुक्के के तौर पर ही दो और दो चार होते हैं।
इधर कई वर्ष से मजदूर समाचार द्वारा फैक्ट्री मजदूरों के बीच यह दो और दो वाली बातें ले जाना सामान्य हो गया था। और, स्लोटरजिक की पुस्तक पढने के कई वर्ष बाद, संयोग से एक मित्र से मिला रूसी भाषा के साहित्यकार दोस्तोवस्की की उन्नीसवीं सदी की रचना का अँग्रेजी अनुवाद, “नोट्स फ्रोम अन्डरग्राउण्ड” (Dostoyevsky, “Notes from Underground”)। इस पुस्तक में दो और दो चार वाली बात की सुन्दर व्याख्या मिली।
## और उन्नीसवीं सदी में ही, यान्त्रिकी विज्ञान को आत्मसात-सा किये कार्ल मार्क्स ने बड़े सामाजिक परिवर्तनों के सन्दर्भ में निश्चितता की बजाय यह अथवा वह की बात की, either or की बात की। मार्क्स का यह अनुमान उन्हें आज भी संगत बनाये है, relevant रखे है।
— जहाँ तक मार्क्स का नाम रटते सैकेण्ड इन्टरनेशनल की, थर्ड इन्टरनेशनल (कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल) की बात है, या फिर आज मार्क्स का नाम लेते संगठनों की बात है, वो सामाजिक क्षेत्र में दो और दो चार वाली बात लिये रहे हैं, लिये हैं।
— लगता है कि बँटे हुये समाज में, सामाजिक क्षेत्र के लिये भी निश्चितता, सटीकता “मार्क्सवादियों” के अनुकूल है। और जो स्वयं को “मार्क्सवादी” संगठन कहते हैं वो “क्रान्तिकारी बुद्धिजीवियों” के संगठन लगते हैं।  यह इस अथवा उस व्यक्ति की बात नहीं लगती।
— एक्टिविस्टों/क्रान्तिकारियों के संगठन भी एक सामाजिक समूह की अभिव्यक्ति लगते हैं :
* बराबरी की प्राप्ति के लिये सब कुछ को सरकारी करने की धारणा को प्रचारित करना।
* सत्ता हासिल करने तक सरकारी को सार्वजनिक  क्षेत्र, public sector घोषित करना। सरकारी की रक्षा की आवश्यकता की बातें।
* येन-केन-प्रकारेण सत्ता के शिखर पर पहुँचना। और, शिखर पर बने रहने के वास्ते सब कुछ का सरकारीकरण करने के संग-संग कैप्टन-कर्नल-जनरल वाली सेना का, शक्तिशाली सेना का गठन तथा संचालन करना।
 “राज्य पूँजीवाद” को रंग-बिरंगे “मार्क्सवाद” का सार कह सकते हैं।
## इधर 1970 से आरम्भ हुई उत्पादक शक्तियों में छलाँगों ने पाँच पोथी पढ पण्डित बनने वालों की ठेकेदारी पर घातक चोटें की हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स-इन्टरनेट की चोटें एक्टिविस्टों/क्रान्तिकारियों के लिये प्राणलेवा बनती आई हैं।
— 1982 से मजदूर समाचार के माध्यम से फैक्ट्री मजदूरों के बीच रहने ने हमें इस सम्बन्ध में प्रत्यक्ष अनुभव दिये हैं। इस दौरान विश्व भर में “बुद्धिजीवियों” को आमतौर पर, और “क्रान्तिकारी बुद्धिजीवियों” को विशेषकर, नाकारा बनते देखा है। ज्ञानियों और वैज्ञानिकों को  असंगत-irrelevant बनते देखा है।
— कारण? इन तीस-चालीस वर्षों के दौरान दुनिया-भर में लोगों द्वारा आपस में सम्पर्क करना अधिक आसान बनता आया है। अनेक भाषाओं में जो है उस तक सब की पहुँच, सम्भव के संग सरल होती जा रही है। वर्तमान के संग-संग हजारों वर्ष पीछे तक के, अपनी अनेकों पीढियों के अनुभवों तथा मनन-मन्थन तक पहुँच सहज बनती आई है। मजदूर समाचार की तरफ से ऑनलाइन पर जब-तब अँग्रेजी में भेजी जाती सामग्री के गूगल हिन्दी अनुवाद इस क्षेत्र के फैक्ट्री मजदूरों ने हमें भी भेजने आरम्भ कर दिये हैं।
●● बीसवीं सदी में विज्ञान में क्वान्टम फीजिक्स उभरी। इलेक्ट्रोन/पार्टिकल जैसे सरलतम के सन्दर्भ में भी निश्चित, सटीक वाली अवधारणाओं को नाकारा पाया गया है। सम्भावना, घनत्व वाली धारणायें अणु स्तर पर प्रयोग के लिये बनी हैं। Instead of the conceptual framework of definiteness, for atomic and sub-atomic levels a new conceptual framework of possibilities, probabilities, densities emerged.
 ## लेकिन … परन्तु सामाजिक क्षेत्र में शासकों के लिये इक्कीसवीं सदी में भी निश्चित-सटीक-पक्का अनुकूल बने रहे हैं। चौतरफा ऊँच-नीच की लड़खड़ाहट, हर क्षेत्र में ऊँच-नीच के ढहने की प्रक्रिया की गति तीव्र हो रही लगती है। ऐसे में पृथ्वी के हर क्षेत्र में सत्ता की बढती बदहवासी अभिव्यक्त हो रही है :
 — सत्तासीन/सत्ता के लिये आतुर दलों/लोगों का विश्व-भर में, सामाजिक मृत्यु/सामाजिक हत्या से रूबरू सामाजिक समूहों को एक-दूसरे से भिड़ाने में जुट जाने में। पहचान की राजनीति को खुराकें बढाने के माध्यम से आधुनिक ऊँच-नीच को टिकाये रखने के यह प्रयास दुख-दर्द बढाने के अलावा और कुछ लिये नहीं लगते।
## और, लगता है कि नई समाज रचना की अवधारणाओं के लिये क्वान्टम फिजिक्स की धारणायें कुछ प्रस्थान-बिन्दु उपलब्ध करवा सकती हैं।
## ऊँच-नीच में चन्द ज्ञानियों के सर्वोपरि  स्थान के तेजी से सिमटते जाने और सात अरब लोगों में बढते आदान-प्रदानों वाले जीवन्त समय में हम हैं।
●● नोएडा, ओखला, उद्योग विहार गुड़गाँव, आई.एम.टी. मानेसर, और फरीदाबाद में इन बीस वर्षों के दौरान ड्युटी आने-जाने के समय मजदूर समाचार लेते फैक्ट्री मजदूरों में से किसी वरकर द्वारा किसी संगठन का पक्ष लेना अपवाद रहा है।
— कुछ मित्रों के लगातार दबावों के कारण जनवरी 2016 से मजदूर समाचार ऑनलाइन हुआ। फैक्ट्री मजदूरों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और प्रसारण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। छपी हुई प्रतियों की सँख्या भी, ठहर-सी गई पन्द्रह हजार प्रतियाँ प्रतिमाह से तेज गति से बढी :
मध्य-2018 से फरवरी 2020 के दौरान बढती सँख्या में, 18-20-25-28-30-32-35-36 हजार प्रतियाँ प्रतिमाह मजदूर समाचार के पाठक स्वयं नोएडा, ओखला, उद्योग विहार गुड़गाँव, आईएमटी मानेसर, और फरीदाबाद में फैक्ट्री मजदूरों के बीच ले जाने लगे थे। हर अंक में व्हाट्सएप नम्बर छापने की वजह से फैक्ट्री वरकरों के इतर भी कुछ संगठन ऑनलाइन अपनी बातें हमें भेजने लगे।
●●दुनिया-भर में मृत्यु-भय से ग्रस्त साहबों की सरकारों द्वारा मार्च 2020 में लाखों फैक्ट्रियों में उल्लेखनीय समय तक उत्पादन बन्द करने ने रंगत ही बदल दी है। इस दौरान वरकरों से ऑनलाइन आदान-प्रदानों ने जीवन्तता और बढाई है।
लेकिन, रंग-बिरंगे वामपंथी, दक्षिणपंथी, मध्यपंथी  अपनी बातें मजदूर समाचार को बढती मात्रा में भेजने लगे हैं। हम ने ब्लॉक किसी को नहीं किया है और भेजी जाती सामग्री को व्हाट्सएप से दिन में दो-तीन बार हटाना एक अतिरिक्त आवश्यकता बन गई है। वामपंथी-मध्यपंथी-दक्षिणपंथी ऐसी सामग्री प्रतिदिन भेजते हैं कि पच्चीसे-क वर्ष पहले पढी Critique of Cynical Reason की यादें ताजा हो गई हैं।
पन्थों में जानते हुये गलत करना ने एक महामारी का रूप धारण कर लिया लगता है। और, राजनीतिक पन्थों में यूँ तो विश्व-भर में ही, परन्तु विशेषकर भारत (और नेपाल, पाकिस्तान …) में राजनीति का स्तर उन्नीसवीं सदी के उतरार्ध के इन अनुमानों को सामने लाया है :
 # मजदूर लगा कर मण्डी वाली ऊँच-नीच को बनाये रखने के लिये जनतन्त्र श्रेष्ठ सत्ता तन्त्र है । डेमोक्रेसी-जनतन्त्र भी एक राजसत्ता है।
# जहाँ लोग ज्यादा राजनीतिक हो जाते हैं वहाँ वे अपना बेड़ा गर्क करते हैं।
यह अनुमान-आंकलन किसी देश-विशेष के लिये नहीं थे।
आज सत्ता की बढती लड़खड़ाहट, सत्ता के बढते बिखराव के समय में तो डेढ सौ वर्ष पहले के यह आंकलन अधिक विचारणीय लगते हैं।
— 17 जून 2021,  मजदूर समाचार
Posted in In Hindi | Comments Off on ●जानते हुये गलत करना●

●नगेन्द्र जी की मृत्यु पर●

(इन्कलाबी मजदूर केन्द्र के उपाध्यक्ष नगेन्द्र जी की 47 वर्ष की आयु में 10 जून को दिल्ली में मृत्यु हो गई।)
## शुद्ध लेनिनवादी (स्तालिन-ट्रॉट्स्की- माओ की भर्त्सना से आरम्भ करने वाले) संगठन, आर.एस.पी.आई.(एम-एल) से अलग हुआ आर.पी.पी. (इन्कलाबी सर्वहारा मंच) भी शुद्ध लेनिनवादी था। हिन्दी मुखपत्र “इन्कलाबी सर्वहारा” के सम्पादक जगदीश पाठक जी उत्तर प्रदेश में बस्ती से फरीदाबाद मिलने आने लगे थे। वे जोर दे कर कहते थे कि “मंच” संगठन नहीं है, चर्चा के लिये है। जगदीश पाठक जी ने 1983 में गोरखपुर में तीन दिन की चर्चा में आने पर जोर दिया। तब एक अपवाद के तौर पर मजदूर समाचार की तरफ से विजय शंकर और मैं गोरखपुर पर्यवेक्षक के तौर गये थे। चर्चा की पूर्व सँध्या पर भोजन के समय हम ने उनके पूर्व संगठन के नारे, “काम के घण्टे चार करो, बेरोजगारी दूर करो”, जिसे मंच ने भी अपना रखा था, उस पर प्रश्न उठाये। मार्क्स की कार्यदिवस की व्याख्या : एक मजदूर कितने घण्टे काम करे कि दिहाड़ी से परिवार का भरण-पोषण हो सके। 1880 के दौर में आठ घण्टे का कार्यदिवस की बात उठाई गई थी। इन सौ वर्षों के दौरान उत्पादन की तीव्रता में उल्लेखनीय वृद्धि और मजदूर परिवार की साइज सिकुड़ी है, फिर भी वर्तमान में फैक्ट्री मजदूर का कार्यदिवस 12-16- घण्टे की राह पर है। शिफ्ट आठ घण्टे की का अर्थ कार्यदिवस आठ घण्टे का नहीं है। इन बातों से बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि से आये लोगों का नेतृत्व असहज हो गया था।
— “चर्चा” के पहले दिन ही नेता लोगों ने कार्यकर्ताओं/काडर की क्लासें ली। बाद में पता चला कि यह पूर्व की प्रथा थी। पहले दिन थोड़ा देख कर हम ने रात को बातचीत का इन्तजार किया। तीन दिन इन्तजार। तीसरे दिन सामान समेटते समय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र नेता से माओवादी बने, फिर शुद्ध लेनिनवादी बने, बस्ती में युवा वकील कुलदीप से पूछा तो उन्होंने बताया : पूर्व सँध्या पर हुई बातचीत के बाद नेतृत्व ने तय किया कि बुला कर गलती की है; हमारा काडर कच्चा है; चर्चा नहीं करनी है। आठ सौ किलोमीटर की यात्रा और तीन दिन इन्तजार। वैसे, माओवादी दौर में इन्तजार के अनेक अनुभव हुये थे।
— तब गोरखपुर विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉक्टर लाल बहादुर वर्मा से मिलना हुआ। सीपीआई(एम-एल) से अलग हो कर श्री रामनाथ द्वारा स्थापित सीएलआई (एम-एल) द्वारा प्रकाशित पुस्तक लाल बहादुर जी ने दी थी।
 सीपीआई(एम-एल) के अनेक बँटवारों के पश्चात भी ग्रुपों की मूल प्रस्थापना : भारत एक अर्ध-उपनिवेशी अर्ध-सामन्ती देश; क्रान्ति का चरण जनवादी-नव जनवादी; मजदूर वर्ग की पार्टी का कार्यभार क्रान्ति के लिये किसानों को तैयार करना।
रूस में नरोदवाद के किसान क्रान्तिकारी के विरुद्ध लेनिन के मजदूर  क्रान्तिकारी वाले पद्चिन्हों पर सीएलआई (एम-एल) की प्रस्थापना : भारत एक पूँजीवादी देश;  क्रान्ति का चरण समाजवादी; क्रान्ति के लिये मजदूरों को तैयार करना। और, माओ पथप्रदर्शक बने रहे।
— लाल बहादुर जी के घर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में शोध छात्र रविन्द्र गोयल भी मिले थे। रविन्द्र जी की एक सलाह जो याद है : जो कर रहे हैं वह छोड़ें; विश्वविद्यालय में पी.एचडी. करें; सरकार से छात्रवृति लें; छात्रों में से क्रान्तिकारी तैयार करें। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को क्रान्तिकारी बनाने में जुटे रविन्द्र जी ने समय के साथ क्रान्ति से दूरी बनाई और दिल्ली में एक कॉलेज में अध्यापक बने।
## सन् 2000 आते-आते लगभग सभी माओवादी संगठन फैक्ट्री मजदूरों में काम करने को महत्व देने लगे थे। वैसे, 1983 से मजदूरों पर केन्द्रित होने की बात कर रही सीएलआई भी 2000 के बाद तक किसानों-छात्रों में जुटी रही थी और प्रवृत्ति के तौर पर तीन-चार ग्रुपों में बँट चुकी थी। फरीदाबाद/गुड़गाँव में 2004 के बाद सीएलआई के इन्कलाबी मजदूर केन्द्र और मजदूर बिगुल धड़ों से कुछ वास्ता पड़ा।
माओ की शिक्षा घुट्टी में पिला कर किसानों को जाग्रत कर, सचेत कर, क्रान्तिकारी बना चुके क्रान्तिकारियों ने मजदूरों को जगाने, वर्ग चेतना से लैस करने, क्रान्तिकारी बनाने का नया कार्यभार ग्रहण किया।
लेनिन की 1903 की पुस्तक “क्या करें?” के आधार पर फैक्ट्री मजदूरों को पहली घुट्टी के तौर पर माओवादी ग्रुपों ने फैक्ट्री में यूनियन बनाने की शिक्षा देनी आरम्भ की। 1903 के समय ट्रेड, क्राफ्ट, शिल्प के आधार पर फैक्ट्रियों में यूनियनों का चलन था। पहला विश्व युद्ध आरम्भ हुआ तब यूरोप में हर देश की ट्रेड यूनियनों ने अपनी-अपनी सरकार का समर्थन किया था। युद्ध समर्थन का अर्थ मजदूरों के लिये शोषण में बहुत भारी वृद्धि। ऐसे में तब ट्रेड यूनियनों के गढ, जर्मनी में 1919 में युद्ध समाप्त होते ही मजदूरों ने ट्रेड यूनियनों के विरुद्ध विद्रोह किया और वह मजदूर उभार स्वयं सत्ता के लिये चुनौती बन गया था। तब स्वघोषित मजदूरों की मार्क्सवादी पार्टी और ट्रेड यूनियनों ने उस मजदूर उभार को कुचलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उस समय ट्रेड-शिल्प यूनियन के विकल्प के तौर पर मजदूरों ने इन्ड्स्ट्रियल यूनियनें उभारी परन्तु शीघ्र ही वे भी ट्रेड यूनियनों जैसी ही साबित हुई।
फरीदाबाद में 1982 में लेनिन की पुस्तक “क्या करें?” के आधार पर मजदूर समाचार के प्रयास फैक्ट्री मजदूरों ने नकार दिये थे। मजदूर समाचार का प्रकाशन रोक कर वर्ष-भर के मनन-मन्थन के पश्चात नये आधार पर मजदूर समाचार की नई सीरीज आरम्भ हुई थी। 1982 में फैक्ट्रियों में अधिकतर मजदूर परमानेन्ट मजदूर थे।
— सन् 2000 के बाद बहुत तेजी से टेम्परेरी वरकर फैक्ट्रियों में  बढे। जब माओवादी क्रान्तिकारियों ने फैक्ट्री मजदूरों को यूनियन बनाने का ज्ञान देना आरम्भ किया तब अधिकतर फैक्ट्री मजदूर टेम्परेरी वरकर हो गये थे।
भारत सरकार के संविधान के तहत बना औद्योगिक विवाद अधिनियम मुख्य श्रम कानून रहा है। इस कानून के अनुसार फैक्ट्रियों में ठेकेदार कम्पनियों के जरिये रखे जाते मजदूर और फैक्ट्री द्वारा स्वयं भर्ती किये जाते 6-7 महीने वाले कैजुअल वरकर, फैक्ट्री यूनियन के सदस्य नहीं बन सकते। मुख्य श्रम कानून अनुसार टेम्परेरी वरकर, “मजदूर-वर्कमैन” ही नहीं थे। इसलिये अधिकतर फैक्ट्री मजदूर कानून अनुसार भी यूनियन के दायरे से बाहर हो गये थे। ऐसे में मजदूरों को नियन्त्रण में रखने में यूनियनों की भूमिका कम्पनियों-मैनेजमेन्टों के लिये भी सामान्य तौर पर पूरी तरह नाकारा हो गई थी। फैक्ट्री यूनियनें असंगत, irrelevant हो गई थी।
 लेकिन, नई फैक्ट्रियों में परमानेन्ट मजदूरों को भी काम करना पड़ता है और उनकी तनखायें भी अधिक नहीं होती। ऐसे में फैक्ट्री चलते पाँचेक वर्ष में, परमानेन्ट और टेम्परेरी मजदूरों में तालमेल इतने बढ जाते हैं कि कम्पनी-मैनेजमेन्ट और सरकार के लिये मजदूरों के तालमेलों को तोड़ना एक अनिवार्य आवश्यकता बन जाता है। और तब, औद्योगिक क्षेत्रों से मिट-सी गई एटक, सीटू , एचएमएस केन्द्रीय यूनियनों से बहुत अधिक प्रचार माओवादी ग्रुप यूनियन बनाने का करते हैं।
 दो उदाहरण :
— 2007 में मारुति सुजुकी मानेसर फैक्ट्री में उत्पादन आरम्भ हुआ था। जून 2011 में मजदूरों के तालमेलों ने 13 दिन फैक्ट्री पर से कम्पनी और सरकार का नियन्त्रण हटा दिया; तीन हजार मजदूर दिन-रात फैक्ट्री के अन्दर रहे; मण्डी में भारी माँग और उत्पादन बन्द। मारुति मानेसर में यूनियन बनाने की वकालत करने वालों में माओवादी ग्रुप अन्य से अधिक सक्रिय रहे थे। युवा मारुति मजदूरों ने सुनी सब की पर किया अपने आंकलनों के अनुसार। इस कारण मजदूरों पर नियन्त्रण स्थापित करने में मारुति मैनेजमेन्ट और सरकार असफल रही।
तब योजना बना कर मैनेजमेन्ट ने एक महीने, सितम्बर 2011 में, सब मजदूरों को फैक्ट्री के बाहर किया तथा पुलिस के पहरे में नये वरकरों को फैक्ट्री में ही रख कर उत्पादन के प्रयास किये थे। फिर असफलता मिलने पर मारुति मैनेजमेन्ट ने मैनेजर चण्डीगढ़ भेज कर नई यूनियन का रजिस्ट्रेशन करवा कर दिया था।
एक कार 45 सैकेण्ड की बजाय एक मिनट में बनाने, वेतन-भत्तों में काफी वृद्धि जैसी उल्लेखनीय रियायतें कम्पनी ने मजदूरों को दी। लेकिन फिर भी मारुति मानेसर वरकर मैनेजमेन्ट के नियन्त्रण में नहीं आये। “मजदूर चाहते क्या हैं?” यह सरकार, कम्पनी, पार्टी-यूनियन नेताओं के लिये एक अबूझ पहली बन गई थी।
 किसी आवेश में नहीं बल्कि एक सामान्य-सी स्थिति में 18 जुलाई 2012 को साँय दो शिफ्टों के मारुति मानेसर फैक्ट्री वरकरों ने, हजारों मजदूरों ने मजदूरी-प्रथा के दो प्रतीकों, फैक्ट्री बिल्डिंग तथा मैनेजरों पर आक्रमण किया। नई यूनियन के नये नेताओं को 18 जुलाई को क्रान्तिकारी संगठनों के लोग सलाह देते रहे थे : मजदूरों को रोको! और फैक्ट्री के अन्दर से नये यूनियन नेता कह रहे थे कि रोकने की कोशिश की तो मजदूर पहले नेताओं को निपटा देंगे।
 मारुति मानेसर मजदूरों के उभार से घबराई सरकार ने छह सौ कमाण्डो स्थाई तौर पर मानेसर में तैनात किये। जिला अदालत, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तार 147 मजदूरों को जमानत देने से इनकार किया। मारुति मैनेजमेन्ट ने ढाई-तीन हजार टेम्परेरी वरकर तत्काल निकाले और 546 परमानेन्ट मजदूर डिस्चार्ज किये। मानेसर में मजदूरों के उस उभार से फरीदाबाद में फैक्ट्रियों में भी मैनेजरों में दहशत फैल गई थी।
और … और दो दर्जन क्रान्तिकारी संगठनों ने पचास-साठ हजार पर्चे छपवा कर बँटवाये जिनमें बेचारे और पीड़ित मजदूर वाली कहानी गढी गई थी। क्रान्तिकारियों के अनुसार मजदूरों की स्वयं की कोई पहलकदमी नहीं थी; मारुति मैनेजमेन्ट ने षड्यंत्र रचा था; बाउन्सरों से आक्रमण करवाया था; मजदूरों ने तो प्रतिक्रिया में अपना बचाव मात्र किया था …
   कम्पनी और सरकार द्वारा उल्लेखनीय रियायतें दे दिये जाने के बावजूद मारुति मानेसर के युवा मजदूरों ने मजदूरी-प्रथा पर चोट मार कर विश्व महत्व का कार्य किया था। और, रंग-बिरंगे यूनियन-पार्टी नेताओं ने दलदल की रचना का कार्य तेज किया था।
 मानेसर से गुड़गाँव और फिर दूर देहात में, कैथल ले जाने ने साल-भर में यह स्थिति उत्पन्न की : 18 जुलाई 2013 के दिन, दो दर्जन क्रान्तिकारी संगठनों ने पुलिस की अनुमति व छत्रछाया में गुड़गाँव के लैजर वैली पार्क में दिन में मोमबत्तियाँ जला कर और मारुति के मृत मैनेजर का चित्र उठा कर क्रान्तिकारी संगठनों की तेरहवीं की रस्म पूरी की।
यह जिक्र कर देना उचित रहेगा : 18 जुलाई 2012 को मारुति मानेसर फैक्ट्री में जो हुआ उससे अच्छी तरह परिचित एक क्रान्तिकारी संगठन का सदस्य, “निजी तौर पर तो बताऊँगा कि हाँ, मजदूरों ने यह किया। लेकिन सार्वजनिक तौर पर कहूँगा कि मारुति मैनेजमेन्ट ने षड्यंत्र किया और बाउन्सरों से मजदूरों पर हमला करवाया …”
— राजस्थान के अलवर जिले में टपुकड़ा स्थित होण्डा दुपहिया फैक्ट्री में 2011 में उत्पादन आरम्भ हुआ था। चार सौ परमानेन्ट मजदूरों और चार हजार टेम्परेरी वरकरों के बीच 2016 आते-आते ऐसे तालमेल बन गये थे कि मजदूरों ने फैक्ट्री पर से कम्पनी का नियन्त्रण हटा दिया। पुलिस ने हमला कर फैक्ट्री से मजदूरों को बाहर निकाला।
और एक बार फिर, यूनियनों वाले और क्रान्तिकारी संगठनों ने यूनियन बनाने के संविधानिक अधिकार का राग अलापा। जबकि, फैक्ट्री के चार हजार टेम्परेरी मजदूर संविधान के तहत बने कानून के अनुसार फैक्ट्री यूनियन के सदस्य ही नहीं बन सकते थे। यूनियन लीडरों और क्रान्तिकारी संगठनों ने  होण्डा टपुकड़ा मजदूरों को पहले गुड़गाँव, फिर जयपुर, फिर अलवर, और फिर दिल्ली में जन्तर मन्तर पर बैठा कर – भूख हड़ताल करवा कर ऐसी स्थिति में पहुँचाया कि होण्डा टपुकड़ा के कुछ मजदूरों ने ट्रक से काँवड़ यात्रा की और भोले से अनुरोध किया कि वे होण्डा मैनेजमेन्ट को सद्बुद्धि दें …
## स्मृति में नगेन्द्र जी की छवि इन्कलाबी मजदूर केन्द्र के प्रवक्ता की है। बात फिर गोरखपुर की।
— जुलाई 2010 में मजदूर बिगुल ने गोरखपुर में “इक्कीसवीं सदी में भारत का मजदूर आन्दोलन ”  विषय पर तीन दिवसीय आयोजन किया था। मजदूर समाचार उसमें भी पर्यवेक्षक था। पन्थ में विभाजन पर धड़ों में असल के लिये जो विवाद होते हैं वैसा ही गोरखपुर में हुआ। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से बिगुल वाले अपने आयोजन में पूरी शक्ति के साथ आये थे। और, इन्कलाबी मजदूर केन्द्र की तरफ से मोर्चा नगेन्द्र जी ने सम्भाला था। तीन दिन तक एक के बाद दूसरा बिगुल वाला आक्रमण करता रहा और तीनों दिन नगेन्द्र जी इन्कलाबी मजदूर केन्द्र का पक्ष रखते रहे थे। इक्कीसवीं सदी में मजदूर … का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं था।
— 13 जून 2021, मजदूर समाचार
Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●नगेन्द्र जी की मृत्यु पर●

●व्हाट्सएप पर “तर्कशील” व्हाट्सएप समूह में●

●”तर्कशील” व्हाट्सएप समूह में “मजदूर बिगुल” से जुड़े श्री अजय द्वारा 7 जून 2021 को डाले “मजदूर बिगुल” के श्री अरविन्द के लेख में हैं :
” … उद्योग और वाणिज्य में लगे श्रमिकों के मामले में तो श्रम कानून काफी हद तक सुपरिभाषित होते हैं और वह इन्हें आधार बना कर कानूनी तौर पर लड़ भी सकते हैं लेकिन कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को ज्यादातर मामलों में धनी किसानों और कुलकों के रहमो-करम पर ही रहना पड़ता है। … ऐसे में हम माँग करते हैं कि केन्द्र और राज्य सरकारों को 20,000 रुपये मासिक या 777 रुपये दैनिक के हिसाब से प्रति एकड़ मजदूरी तय करनी चाहिये ताकि कोई झगड़े का मसला ही नहीं रहे। …”
## 1982 में आरम्भ किया मासिक फरीदाबाद मजदूर समाचार नोएडा, ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली, उद्योग विहार गुड़गाँव, आई.एम.टी. मानेसर, और फरीदाबाद में फैक्ट्री मजदूरों के बीच फरवरी 2020 तक प्रसारित हुआ है। हमारा आंकलन है :
  1. कानूनों का उल्लंघन सामान्य है और कानूनों का पालन अपवाद है। लगता है कि कानून का राज की यह स्थिति मजदूर लगा कर मण्डी के लिये उत्पादन के नाकारा हो जाने की एक अभिव्यक्ति है।
  2. सन् 2000 के पश्चात फैक्ट्रियों में उत्पादन का अधिकतर कार्य टेम्परेरी वरकर करते हैं। आज फैक्ट्रियों में अस्सी से पिचानवे प्रतिशत मजदूर अस्थाई हैं, ठेकेदार कम्पनियों के जरिये रखे जाते हैं अथवा छह महीने में ब्रेक वाले हैं।
  3. संविधान के तहत बुनियादी श्रम कानून, औद्योगिक विवाद अधिनियम के अनुसार आज फैक्ट्रियों में काम करते नब्बे प्रतिशत वरकर “मजदूर” ही नहीं हैं, “वर्कमैन” ही नहीं हैं। मुख्य श्रम कानून के अनुसार फैक्ट्रियों में अधिकतर मजदूरों के कोई अधिकार नहीं हैं।
  4. आज अधिकतर फैक्ट्री मजदूरों के लिये माँग और समझौता वार्ताओं का कोई मतलब नहीं है। इन दस वर्षों में तो “बिना माँग वाली”, “बिना समझौता वार्ताओं वाली” मजदूर हलचलों ने दिल्ली और इर्दगिर्द के औद्योगिक क्षेत्रों, बेंगलुरु, बांग्लादेश में फैक्ट्री मैनेजमेन्टों और सरकारों को हक्का-बक्का कर रखा है। “मजदूर चाहते क्या हैं?” — यह साहब लोगों के लिये अबूझ पहेली बनी है।
और, मजदूर समाचार का अनुमान है कि कोई भी मजदूर होना ही नहीं चाहती। कोई भी मजदूर रहना ही नहीं चाहता। यह मजदूरी-प्रथा की समाप्ति का समय लगता है। यह ऊँच-नीच के उन्मूलन की पूर्व वेला लगती है।
7 जून 2021, मजदूर समाचार
Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●व्हाट्सएप पर “तर्कशील” व्हाट्सएप समूह में●

●Death of Gautam Sen●

{“Marx Forum” promoter Arun Kumar Sinha’s translation of Majdoor Samachar-Kamunist Kranti post of 27 May 2021 has motivated me to do this translation. I have taken liberties that no other translator could have taken.}
●Bengali language magazine Mazdoor Mukti editor Gautam Sen died on 25 May 2021 at the age of 73 years. We got the information the same day. While remembering Gautam Sen, we present portions of the reel of 1986-1996 period that is still in our memory. Mistakes-slips will be there but probably there will be no difficulty in getting the essence of what we want to present.
# Imposition of internal emergency in India in June 1975 catapulted me into maoist underground politics without any political background. “Roving revolutionaries” preaching revolution secretly were then common. It was probably a reaction to this role during 1975-81 that I stayed put in Faridabad when Majdoor Samachar publication commenced in 1982. Almost never went out of Faridabad untill Majdoor Samachar publication was suspended in June 1984.
# And in these two and a half years, factory workers’ practice and ideas smashed the leninist basis of Majdoor Samachar.
# Many questions. After suspension of publication, one whole year of reading Marx’s three volumes of Capital; Rosa Luxemburg’s book, The Accumulation of Capital; Bukharin’s Anti-Critique; Mattick’s Anti-Bolshevik Communism; Solidarity group’s Decrees of Bolshevik Government during 1918-1923; German-Dutch Left and Italian Left’s literature; DeLeon’s editorials of late 19th and early twentieth century in the USA, reprinted in SLP’s organ, The People; etc. and reflections. In 1986 we published Kamunist Kranti in Hindi and English. New series of Majdoor Samachar started and travels outside Faridabad, especially to industrial areas became indispensable.
# In the new sum-up, importance of workers’ had increased greatly but the importance of activists/revolutionaries had not decreased. Even otherwise, most of the contacts were with active/inactive maoists split into many factions; trotskyists; pure leninists (who denounced Stalin, Trotsky, Mao from the word go). And, to overcome the difficulties in the present, there are also pure marxists who in the footsteps of back to the Vedas – back to the Bible – back to the Quran, preach back to Marx.
●Travels from 1986 :
# Went to Delhi University to meet maoist Professor Sidhantkar; Stalinist Professor Vijay Singh; Professor Dilip Simeon who had gone from Mao to Trotsky to Gandhi. Went to Jogen Sengupta’s house in Bhagat Singh Market ( near Cannought Place in New Delhi). Jogen was amongst those who left their studies during the Naxalbari upsurge and immersed themselves in the revolution. During the multiple splits, he moved towards anarchism. Jogen’s house was a meeting place of various hues of activists in Delhi. In Delhi, Jogen’s house was also a contact place for activists from India, from the world.
# Travelled to Khanna (Ludhiana) and Jalandhar in Punjab to meet maoists.
— Travelled to Kanpur in UP to meet nuclear physicist, Dr. A.P. Shukla, who had to go to jail and was dismissed as professor from IIT Kanpur for being a maoist during early 1970s (reinstated later).
And to meet Revolutionary Socialist Party leader Professor Raj Narain Arya, a trotskyist.
— Travelled to Basti (UP) to meet Advocate Kuldeep Shukla who from being a maoist had become a pure leninist leader in Revolutionary Proletarian Platform ( a split from RSPI- ML).
— Travelled to Dhanbad (then in Bihar, now in Jharkhand state) to meet maoist coal miner Sukhdev Sonar in workers township Bhuli.
And to Munideeh coalmines to meet pure leninist (of RSPI-ML) miner Som Nath Mishra.
— Travelled to Rourkela Steel City (Odisha state) to meet democratic rights activist Shubendu Rath and the steel plant workers.
— Travelled to Bokaro Steel City (Bihar, now Jharkhand state) to meet Gorakh Nath Singh and N.K. Singh, leaders of a union in Hindustan Steel Construction and workers of the steel plant. The union leaders were maoists and took me to meet their leader in Benares. He was from Punjab and had made Benares his centre for maoist political activities. Unfortunately I don’t remember that friend’s name.
— Travelled to Durgapur (Bengal) to meet Soumen Upadhyay. Soumen’s father was an engineer in Durgapur steel plant and Soumen had left his studies to jump into maoist activities and after that upsurge was crushed, he had joined a bank.
— Soumen took me to Birbhum (Bengal) to meet Kishan Chatterjee. Kishan ji had quit his studies and had acquired fame as a maoist organiser in Birbhum. His family supported him and his brothers had become active maoists. Kishan ji spent years in jail and on release was staying in his village.
— Kishan ji took me to meet Tapas Dasgupta in Berhampore ( Bengal). Tapas’s brother had been killed by the police and Tapas spent years in jail as a maoist.
— Then Kishan ji took me to Kolkata to meet Dipanjan Roychaudhry. A student of Presidency College, during Naxalbari upsurge, Dipanjan ji had left his studies and become active in the maoist movement. Under family pressure he went to England for studies. With catch and kill policy, the government suppressed the maoist upsurge. On return from England, Dipanjan began teaching in Calcutta University. Bearing slanders of maoists divided into many groups, Dipanjan reflected, continued interactions with patience and consistence.
— Dipanjan ji introduced me to Atul Das. Union leader in a big factory (probably Guest Keen Williams). At the call of Naxalbari leaders to leave cities and go to the countryside for revolution, Atul ji left Kolkata. He became active in Ghatshila copper mine area (Bihar, now Jharkhand state). Arrested. Tortured. Jailed. Earlier Atul ji had been a railway worker. Activities in a 1960 strike led to jail (probably in Kerala in the South). On dismissal from service, he returned to Kolkata. Atul ji was staying with his family in a rented house on Dum Dum Road. In association with Dipanjan ji, he was still active for revolution. I stayed at Atul Ji’s house twice for twenty day stretches. He introduced me to many groups that had roots in the Naxalbari upsurge. Atul ji had taken me to Gautam Sen’s house as well for discussions.
# In Kolkata, during 1988-92, any group active amongst factory workers was an exception. Publishing Shramik Istehar in Hindi and Bengali, Atul ji took me to meet many activists and workers of Hindustan Lever factory where this group was very active.
Then ruling party in Bengal, CPI-M’s central union CITU and opposition party in Bengal, Congress Party’s central union INTUC were opponents. But against Shramik Istehar union in Hindustan Lever factory they had to form an alliance. In the 1987 union elections, the alliance was wiped out with Shramik Istehar’s panel winning all the places. The factory management did not recognise the new union leadership. Courts. Calcutta High Court fixed 20 October 1987 for new union elections and appointed two special officers to conduct them. Management did not allow the elections to take place. High Court ordered 28 January 1990 as the date to hold union elections outside the factory and appointed two new officers for it. Elections did not take place. Calcutta High Court continued deciding dates for union elections and the elections did not take place. On the eighth date ordered by the High Court, Hindustan Lever factory union elections were held on 8 May 1992. In this context, Shramik Istehar’s reading of their own direct experiences and Majdoor Samachar’s reading of the same were completely opposite to one-another.
 # Of the intellectuals that Dipanjan ji introduced to me, only Professor Budhdeb Bagchi of Physics Department, Calcutta University and Mathematician Mitra’s names are in my memory.
— A result of interactions in Kolkata was the commencement of a group reading of Capital.
And, the love and respect bestowed by families in Delhi, Punjab, UP, Bihar/Jharkhand, Odisha, Bengal, Maharashtra are deeply imprinted in my memory.
# Second issue of Kamunist Kranti was published in 1988. Then a three day discussion on “Fundamental Problems Facing the Marxist Communist Movement” was held in Faridabad. Amongst friends with whom discussions had been held during travels and who came to Faridabad were Dr. A.P. Shukla and Kishan Chatterjee also. In discussions during those three days it again came to the fore that activists-revolutionaries were almost unaware of the activities of factory workers. Hardly any revolutionary read Marx’s Capital. And, this does not seem to be a specificity of this region. These were there in the left/fringe left persons in Europe and America with whom we have had interactions. Accepting the necessity, Dr. Shukla had then said, “At this stage in life it was not possible for him to read Capital.” Seems as though it was said now.
# In view of the inadequacy of “Faridabad Majdoor Samachar” in the context of revolution, Dipanjan ji had stressed on the need for a workers paper for Hindi regions in India. Efforts were made to fulfill the need. As a result of year-long efforts, in June 1991 a meeting was held in the iron ore mines area of Bhilai Steel Plant (MP, now Chhattisgarh state). In Dalli Rajhara, Shankar Guha Neogi hosted 32 groups for three days of discussions. It was decided to bring out the paper. Monthly. Reports of workers struggles alone would be material for the paper. There would be no analyses in that paper. Each group would do analyses in their own publications. Number of copies to be distributed in Kanpur, Dhanbad, Nagpur etc. amongst workers were mentioned. It was decided to initially print twenty thousand copies per month. Discussion on points of agreement will not be reopened. All this was written.  All, 32 groups signed the agreement. Written agreement to be made known. On the basis of that agreement, call to new groups/individuals to join in the effort. It was decided to meet after three months in Dalli Rajhara again to decide the technical aspects : place for printing, responsibility for it etc. Shankar Guha Neogi was so happy that at concluding time he said that his organisation will pay expenses of the first two issues. Gautam Sen was in that meeting.
 — And after three months : A person from Punjab who had come for the first time asked for discussion on the points of agreement anew. On being told that it will not be done, he became silent. Then a group that had come from Bengal said that they had signed in haste, the agreement was against their very basic premise of worker-peasant unity, so discussion should be reopened. Refused. Then a person from Shankar Guha Neogi’s organisation said that on the basis of the agreement, it will be Faridabad Majdoor Samachar paper, discussion should be held again on the points of agreement. At this, the meeting was called off. That effort for a workers paper in Hindi in India also was a failure. In view of the agenda of technical matters for the meeting, some people had not come. To inform those who had participated in the effort of what had transpired, a letter had just been prepared when information about Shankar Guha Neogi’s murder on 28 September 1991 reached us. The letter was withheld for a month.
 # Nagpur in Maharashtra is also a centre of many left organisations. Maoist groups, pure leninists, anarchists were there in Nagpur. Neeta Murty, Shankar, and their friends had left a maoist group and started a leninist paper “Chingari” (later they moved to anarchism). Travelled to Nagpur to meet different tendencies. In February 1992, many groups from all over India had reached Nagpur for discussion on “Challenges before the Communist Movement”. Kamunist Kranti had presented a written text for that discussion.
# Student friends in Mumbai arranged meetings with maoists, trotskyists, anarchists.
— In Hindustan Lever’s factory in Sewri (Mumbai), to overcome maoist control of the workplace through the union, the management had declared a lockout in 1988. Year-long lockout weakened the union to such an extent that the management was able to transfer the president and general secretary of the union to the warehouses. We had long conversations with the two very sharp workers at warehouses in Sewri. Their own experience of lockout and experiences of lockouts in factories in Faridabad had enlivened the discussions. But when the meaning of factory owners being displaced by companies came up, they said it was a theory question and we should discuss it with their leaders. Their leaders were leaders of a maoist group and held sway over the Bombay Union of Journalists also at that time. We met at the journalists union office and discussion/attempt at discussion can only be said to be comic.
— In the first interaction a member of a trotskyist group in Mumbai said that trotskyism was also against captain-colonel-general army. On reminding of the important role played by Trotsky in formation of colonel-general standing army (Red Army), he said that in the next interaction he will present documentary evidence for his assertion. A few days later when we met again, our attempts to discuss standing army were subverted by one excuse after another. In Mumbai then trotskyists were active amongst lawyers (Lawyers Collective) and journalists.  And, in the 1992 discussions in Nagpur also Mumbai trotskyist group’s spokesperson repeatedly avoided the standing army questions.
— During 1988-1990, Kamani Tubes factory (in Mumbai) management in workers hands was discussed a lot in activist circles. With student friends, we had gone to Kamani Tubes factory to attend a meeting of the Committee Against Factory Closures. We reached the factory a bit early and saw a group of workers shouting slogans at a short distance from the Kamani factory gate. We enquired from a Kamani factory worker who was present to welcome the guests for the meeting. With sadness he told us : To take over the management of the factory, the union had presented a revival scheme to the central government’s institution looking after sick companies and their revival (BIFR). In the union scheme to revive the company were large scale retrenchment of workers, wage freeze for five years etc. So, workers were very angry with the union. Some workers of Kamani factory had joined Shiv Sena union. Those workers were shouting slogans.
— An anarchist was only listening to his colleague’s discussion with us at their residence. His female friend and we were in a congenial conversation. The man was so enraged by the content of the discussion that he could not maintain his balance.
# A student friend in Pune (Maharashtra state) introduced me to Lal Nishan Party (Leninist) leader Ashok Manohar. Ashok ji was active amongst factory workers in Pune. Exchanges on experiences was interesting : Pune and Faridabad factory workers appeared very similar. But when we came to the meaning of these experiences, our readings were so much opposite to one-another’s that conversation came to a halt. Portraits of Marx, Lenin, Stalin, Mao, Shivaji, Ambedkar in Ashok ji’s office remain in my memory.
## Activists, instead of persons, started appearing as expressions of a social strata. The language of activists started appearing like the language of sects, the language of five percent. Majdoor Samachar moved towards adopting the dialect-language of ninety five percent. From 1993, we stopped travelling to meet activists. Welcome of activists who came to meet us in Faridabad continued-continues.
## Met Gautam Sen after twenty years during a discussion convened by Radical Notes in 2014 in Delhi. His health was not good. This was the last time we met.
●EndNote : From its formation in the 1920s, the CPI followed instructions and directives of the Russian party/state. The first major split in 1964 : pro-Russia CPI and pro-China CPI-M. In 1967, a United Front government was formed in West Bengal and CPI-M was its major constituent. In a remote area (Naxalbari), a minor incident led by CPI-M’s district level leaders was hailed and explicitly supported by the Communist Party of China. Naxalbari acquired India-wide importance. Split in CPI-M. Revisionist, parliamentary CPI-M and revolutionary, armed struggle CPI-ML+. One of the early slogans of the revolutionaries was : “China’s Chairman Mao Is Our Chairman.”
— 27 मई 2021
 मजदूर समाचार/कम्युनिस्ट क्रान्ति
Translation on 4 June 2021
Posted in In English | Comments Off on ●Death of Gautam Sen●

●इन दस-बारह दिन के दौरान●

# कई वर्ष पहले स्लोटरजिक की पुस्तक “क्रिटीक ऑफ सिनिकल रीजन” Critique of Cynical Reason पढी थी। पुस्तक में 1920 के दशक में जर्मनी में हिटलर/नाजीवाद के उदय तथा विस्तार का एक अध्ययन था। उसे एक प्रस्थान-बिन्दु बना कर, सामाजिक मन्थन में एक योगदान के तौर पर, “जानते हुये गलत करना” के कुछ बिन्दु तैयार कर रहे थे। अटक गये …
# एक बहन की 22 मई को साँय मृत्यु पर 23 को सुबह नातेदारों-रिश्तेदारों और अपने गाँव के कुछ लोगों को व्हाट्सएप भेजा :
●बहन राज कौर●
1947 में जन्मी राज कौर मुझ से तीन साल बड़ी थी। टाब्बर था तब कचौला-थाली बजा कर बहलाती थी।
 बहन राज कौर की 1972-73 की छवि मेरे मन में गहरी छपी है। तब मद्रास में पढता था और बहनों से मिलने गढी गया उस समय राज कौर घर पर नहीं थी। लामणी का समय था। खेत पहुँचने पर बाजरा काटती राज कौर पसीने और गर्दे में तरबतर मिली थी।
मजबूत शरीर की राज कौर का कुछ समय से स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता था। दादी-नानी बनी राज कौर की घर पर बहुत अच्छी देखभाल हुई।
कल साँय राज कौर ने अन्तिम साँसें ली।
# 25 मई को कोलकाता में बांग्ला पत्रिका “मजदूर मुक्ति” के सम्पादक गौतम सेन की 73 वर्ष की आयु में मृत्यु की सूचना मिली। सामाजिक मन्थन में एक आहुति के तौर पर 27 मई को 1986-96 के स्मृति में चलचित्र के अंश प्रसारित किये।
# फरीदाबाद में “इन्कलाबी मजदूर केन्द्र” ने नरेश को संगठन से निष्कासित किया। मजदूर समाचार सम्पर्क में रहा है नरेश के। इधर टैक्सी चलाने लगे नरेश ने 28 मई को हरियाणा के हिसार जिले में हाँसी से दस किलोमीटर पहले मेरी बहनों की ससुराल, गढी गाँव पहुँचाया। पुस्तक “सतरंगी” की पचास प्रतियाँ भी हिसार तथा भिवानी जिलों के लिये ले जाना सहज रहा।
# पहली बार गढी में रहने के लिये मेरे पास समय ही समय था। बड़ी बहन किताब कौर और परिवार के साथ दो जून तक रहने का किया है।
— 28 मई को सुबह-सुबह बहन के पोते मनदीप के साथ आधा घण्टा घूमने गया। तन-मन प्रफुल्ल! अगले दिन मनदीप ने घूमने के समय वीडियो भी बनाई।
— एक भाँजे ने बताया कि वो अपनी माँ की मृत्यु पर उत्सव मनाते पर नातेदारी में एक अकाल मौत के कारण ऐसा नहीं कर रहे थे। मृत्यु का अस्वीकार आज सामाजिक मनोरोग के उस स्तर पर पहुँच गया है कि वृद्धावस्था में अस्पतालों में वृद्धों की दुर्दशा धन्धे का हिस्सा बन गई है। ऐसे में भाँजे की यह बात सुन कर बहुत अच्छा लगा।
— रिश्तेदारों का काण कराने आना सामान्य था और रुकने का समय कम। गाँव के स्त्री-पुरुषों का आना सामान्य। कुणबे के लोगों का बैठना और बातें करना नियमित था। जिनके बच्चों की नौकरी नहीं लगी वही परिवार किसानी में थे। ऐसे परिवार इन बीस वर्षों के दौरान तो बहुत तेजी से घटते आये लगते हैं। बहुत प्रयासों के बावजूद बहन राज कौर के बेटों और फिर पोतों की नौकरी नहीं लगने ने उन्हें किसान बनाये रखा है।
— 28-29-30 मई को कुछ किसानों की बहुत बातें सुनी। नौकरी कर रहे और नौकरी ढूँढ़ रहे बैठते रहे पर बातें किसानी जीवन की ही अधिक। “मैं/हम इक्कीस और तुम/वो उन्नीस” किसानी में जो बचे हैं और जो किसानी छोड़ चुके हैं, दोनों में व्यापक लगी। ऐसे किस्सों का, खिल्ली उड़ाने का मनोरंजन बन जाना बहुत पीड़ादायक लगा।
— खेती में बदलाव बहुत गति से हो रहे हैं। मेरे भाँजों ने बैलों से हल जोता है। भाँजों, उनकी पत्नियों, और बेटी-बेटों ने लामणी की, फसलें काटी और काढी हैं। लेकिन इधर कई वर्ष से पूरे गाँव में खेतों की जुताई-बुआई ट्रैक्टरों से हो रही है। और इधर तो कटाई-कढाई मशीनों से हो रही है। कम्बाइन गेहूँ को काट कर, दाने निकाल कर, ट्रैक्टर ट्राली में भरती है और ट्राली सीधे मण्डी को। गेहूँ और सरसों अब घर पर कम ही लाई जाती हैं। कपास चुनने में परिवार अब भी जुटता है और मजबूरी में जब-तब मजदूर भी लगाने पड़ते हैं। हाँ, गायों के हरियाणा से गायब होने और भैंसों की भरमार ने पशुओं से जुड़े काम बहुत बढा दिये हैं। ट्रैक्टर नहीं होने के कारण एक भाँजे ने एक बैल चारा आदि लाने के लिये रखा हुआ है और दूसरा स्कूटी पर चारा लाता है।
— पैदल चलना बहुत कम हो गया है। खेत में – गाँव में मोटरसाइकिल पर आना-जाना सामान्य। घरों में कारें दिखती हैं, अधिकतर नौकरी/खेती के अलावा धन्धे करने वालों की। गाँवों में घरों की बनावट में सम्पन्नता नजर आती है पर यह मेरा मनोगत भाव हो सकता है क्योंकि बचपन में गाँवों में विपन्नता के दर्शन हुये हैं। और, इधर गाँवों में युवाओं के बारे में तो पता नहीं पर अधेड़ लोग तो जैसे ही मुँह खोलते हैं, कड़वे बोल निकलते लगते हैं। रिश्तों में कड़वाहट बचपन में देखी यादों में है परन्तु लगता है कि इतना कड़वापन नहीं था।
— और हाँ, हल जोतने-फसल काटने जैसी मेहनत गायब हो जाने पर भी उनके लिये आवश्यक घी-दूध भोजन में जारी हैं। इस जारी रहने ने गाँवों में लोगों के पेट निकलने को उल्लेखनीय बना दिया है।
31 मई 2021, मजदूर समाचार
Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●इन दस-बारह दिन के दौरान●

●गौतम सेन की मृत्यु●

●बांग्ला पत्रिका “मजदूर मुक्ति” के सम्पादक गौतम सेन की 25 मई को 73 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। गौतम सेन को याद करते हुये स्मृति में शेष 1986-1996 के दौरान के चलचित्र के कुछ अंश प्रस्तुत हैं। भूल-चूक होंगी ही परन्तु भावार्थ में कठिनाई शायद नहीं होगी।
# 1975 से 1981के दौरान “घुमक्कड़ क्रान्तिकारी” की भूमिका की सम्भवतः यह प्रतिक्रिया थी कि 1982 में मजदूर समाचार के प्रकाशन के आरम्भ से जून 1984 में छापना रोकने तक फरीदाबाद के बाहर ना के बराबर निकले।
# और ढाई वर्ष में फैक्ट्री मजदूरों के आचार-विचार ने मजदूर समाचार के लेनिनवादी आधार की धज्जियाँ उड़ा दी थी।
# बहुत सारे प्रश्न। प्रकाशन रोकने के बाद एक वर्ष अध्ययन, मनन-मन्थन। 1986 में हिन्दी तथा अँग्रेजी में “कम्युनिस्ट क्रान्ति” छापी। मजदूर समाचार की नई सीरीज आरम्भ की और अनिवार्य बनी यात्रायें, विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों की।
#  नये निष्कर्ष में मजदूरों का महत्व बहुत बढा था परन्तु एक्टिविस्टों/क्रान्तिकारियों का महत्व कम नहीं हुआ था। यूँ भी अधिकतर सम्पर्क अनेक धड़ों में बँटे सक्रिय/निष्क्रिय माओवादियों, ट्राटस्कीवादियों, शुद्ध लेनिनवादियों (माओ, ट्राटस्की, स्तालिन की भर्त्सना करनेवाले)  से थे। वैसे, शुद्ध मार्क्सवादी भी हैं जो वर्तमान की कठिनाइयों से पार पाने के लिये वापस वेदों में-वापस बाइबल में-वापस कुरान में की तर्ज पर वापस मार्क्स में का राग अलापते हैं।
●1986 से यात्रायें :
# दिल्ली विश्वविद्यालय में माओवादी प्रोफेसर सिद्धान्तकार, स्तालिनवादी प्रोफेसर विजय सिंह, माओ से ट्राटस्की से गांधी वाले प्रोफेसर दिलीप सिमियन से मिलने, और कनॉट प्लेस के पास भगत सिंह मार्केट में जोगेन सेनगुप्ता के घर जाना। जोगेन नक्सलबाड़ी उभार के समय बंगाल में पढाई छोड़ कर क्रान्ति में जुटने वालों में थे। बिखराव में वे अराजकतवाद की तरफ गये। जोगेन का घर दिल्ली-भर के अनेक प्रकार के एक्टिविस्टों का अड्डा था। भारत-भर के, बल्कि दुनिया-भर के एक्टिविस्टों का दिल्ली में एक मीटिंग पॉइन्ट जोगेन का घर भी था।
# पंजाब में खन्ना (लुधियाना) तथा जालंधर में माओवादियों से मिलने। कानपुर में आई.आई.टी. में प्रोफेसर डॉ. ए.पी. शुक्ला, जिन्हें माओवादी के तौर पर जेल जाना पड़ा, और ट्राटस्की के प्रचारक आरएसपी लीडर प्रोफेसर राजनारायण आर्य से मिलने। बस्ती(गोरखपुर) में शुद्ध लेनिनवादी (आरएसपीआई-एमएल से अलग हुये इन्कलाबी सर्वहारा मंच के) एडवोकेट कुलदीप शुक्ला से मिलने। धनबाद कोयला खदानों के मजदूरों के भुली निवास स्थल पर माओवादी मजदूर सुखदेव सोनार और मुनिडीह माइन्स में शुद्ध लेनिनवादी (आरएसपीआई-एमएल) मजदूर सोमनाथ मिश्र से मिलने। राउरकेला स्टील सिटी में जनतांत्रिक अधिकार एक्टिविस्ट शुभेन्दु रथ और स्टील प्लांट वरकरों से मिलने। बोकारो स्टील सिटी में हिन्दुस्तान स्टील कन्स्ट्रक्शन में एक यूनियन के लीडर गोरख नाथ सिंह और एन.के.सिंह तथा स्टील प्लांट वरकरों से मिलने। यूनियन लीडर माओवादी थे और अपने लीडर से मिलवाने बनारस भी ले गये थे — पंजाब से आ कर बनारस को कार्यक्षेत्र बना लेने वाले उस मित्र का नाम ध्यान में नहीं आ रहा। दुर्गापुर स्टील सिटी में माओवादी उभार के समय पढाई छोड़ने वाले सोमेन उपाध्याय से मिलने, जो फिर बैंक में नौकरी करने लगे थे। सोमेन बीरभूम ले गये थे किशन चटर्जी से मिलवाने। किशन जी ने 1967 में पढाई छोड़ कर बीरभूम में माओवादी संगठनकर्ता के तौर पर ख्याति अर्जित की थी। कई वर्ष जेल के बाद वे बीरभूम जिले में अपने गाँव में रह रहे थे। किशन जी ले गये थे बरहामपुर  तापस दासगुप्ता से मिलवाने। तापस भी माओवादी के तौर पर जेल में रहे थे। किशन जी ने ही कोलकाता में दीपांजन राय चौधरी से मिलवाया।
# प्रेसीडेंसी कॉलेज के छात्र दीपांजन नक्सलबाड़ी उभार के समय पढाई छोड़ कर माओवादी आन्दोलन में सक्रिय हुये थे। परिवार के दबाव में इंग्लैण्ड पढने गये। सरकार ने पकड़ो और मारो की नीति से 1967 वाला माओवादी उभार दबा दिया था। इंग्लैण्ड से लौट कर दीपांजन कलकत्ता विश्वविद्यालय में पढाने लगे थे। अनेक ग्रुपों में बँट गये माओवादियों के लाँछन झेलते, मनन-मन्थन करते, संयम और लगन से दीपांजन आदान-प्रदान जारी रखे थे। दीपांजन जी ने अतुल दास से मिलवाया। एक बड़ी फैक्ट्री (शायद गैस्ट कीन विलियम्स) में यूनियन लीडर अतुल दास नक्सलबाड़ी नेतृत्व के आह्वान पर क्रान्ति के लिये शहर छोड़ कर गाँव-जंगल के लिये निकल पड़े थे। घाटशिला की ताम्बा खान क्षेत्र में वे सक्रिय हुये। पकड़े गये। जेल। अतुल जी रेलवे वरकर भी रहे थे, सक्रियता 1960 में (शायद केरल में) जेल ले गई। नौकरी से निकाले जाने पर कलकत्ता लौटे थे। डम डम रोड़ पर परिवार के साथ रहते अतुल जी दीपांजन के साथ मिल कर आयु के उस मोड़ पर भी क्रान्ति के लिये सक्रिय थे। अतुल जी ने मुझे अपने घर पर रखा और नक्सलबाड़ी उभार से उत्पन्न हुये तथा ग्रुपों में सक्रिय अनेक लोगों से मिलवाया। वे गौतम सेन से मिलवाने उनके घर ले गये थे।
# 1988-92 में माओवादी पृष्ठभूमि के कलकत्ता में एक अपवाद के तौर पर, फैक्ट्री मजदूरों में सक्रिय, हिन्दी-बांग्ला में “श्रमिक इस्तेहार” निकालते लोगों से अतुल जी ने कई बार मिलवाया। हिन्दुस्तान लीवर फैक्ट्री में वे सक्रिय थे। एक-दूसरे की विरोधी सीटू और इन्टक यूनियनों को उनके विरुद्ध गठजोड़ बनाना पड़ा था। 1987 में यूनियन चुनाव में उस गठजोड़ का सफाया और “श्रमिक इस्तेहार” का पूरा पैनल विजयी। हिन्दुस्तान लीवर मैनेजमेन्ट ने नये यूनियन नेतृत्व को मान्यता नहीं दी। कोर्ट-कचहरी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 20 अक्टूबर 1987 को यूनियन के चुनाव करवाने का आदेश दिया और इसके लिये दो स्पेशल अधिकारी नियुक्त किये। मैनेजमेन्ट ने चुनाव नहीं होने दिया। हाई कोर्ट ने दो नये स्पेशल अधिकारी नियुक्त कर 28 जनवरी 1990 को फैक्ट्री से बाहर चुनाव करवाने का आदेश दिया। चुनाव नहीं हुये। कलकत्ता हाई कोर्ट यूनियन चुनाव की तारीख तय करता रहा और चुनाव नहीं हुये। हाई कोर्ट द्वारा तय आठवीं तारीख पर, 8 मई 1992 को हिन्दुस्तान लीवर फैक्ट्री में यूनियन के चुनाव हुये थे। इस सन्दर्भ में “श्रमिक इस्तेहार” का अपने प्रत्यक्ष अनुभवों का  आंकलन तथा इस बारे में मजदूर समाचार का आंकलन एक-दूसरे के पूरी तरह विपरीत थे।
 दीपांजन जी ने जिन बुद्धिजीवियों से मिलवाया उन में कलकत्ता विश्वविद्यालय में फिजिक्स के प्रोफेसर बुद्धदेव बागची और गणितज्ञ मित्रा के ही नाम याद हैं।
दो-तीन बार बीस-बीस दिन अतुल जी के घर रहा।  बांग्ला के अक्षर पढने लगा था। कलकत्ता में चर्चाओं के परिणामों में एक वहाँ समूह में मार्क्स की “पूँजी” का अध्ययन आरम्भ होना भी था।
अतुल जी, दीपांजन जी और उनके परिवारों का प्रेम मेरी स्मृति में गहरे तक अंकित है — दीपांजन जी की पत्नी की आँखों में देखी आशंका भी स्मृति में है।
# 1988 में कम्युनिस्ट क्रान्ति के दूसरे अंक के प्रकाशन के बाद, “मार्क्सवादी कम्युनिस्ट आन्दोलन के सम्मुख मूल समस्यायें” विषय पर फरीदाबाद में तीन दिन की चर्चा आयोजित की गई थी। यात्राओं के दौरान चर्चायें करनेवाले जो मित्र पहुँचे उन में डॉ. ए.पी. शुक्ला और किशन चटर्जी भी थे। उन तीन दिनों की चर्चाओं में फिर यह उभर कर सामने आया कि एक्टिविस्ट-क्रान्तिकारी लोग फैक्ट्री मजदूरों की गतिविधियों से अनभिज्ञ-से थे। मार्क्स की पुस्तक “पूँजी” कम ही क्रान्तिकारी पढते थे। और, यह यहाँ की विशेषता नहीं लगती। यूरोप तथा अमरीका में वाम/अति वाम के जिन लोगों से वास्ता पड़ा, उनमें भी यह बातें थी। आवश्यकता को स्वीकारते हुये डॉ. शुक्ला ने तब जो कहा, “आयु के इस मोड़ पर पूँजी पढना सम्भव नहीं है।”, वह जैसे अभी की बात हो।
# दीपांजन जी ने क्रान्ति के सन्दर्भ में “फरीदाबाद मजदूर समाचार” की अपर्याप्तता के दृष्टिगत, भारत में हिन्दी क्षेत्रों के लिये मजदूरों के अखबार की आवश्यकता पर बल दिया। आवश्यकता को मूर्त करने के लिये प्रयास किये। वर्ष-भर के प्रयासों के फलस्वरूप भिलाई इस्पात की लोहा खदानों के क्षेत्र में जून 1991 में मीटिंग हुई। दल्ली राजहरा में शंकर गुहा नियोगी के आतिथ्य में 32 ग्रुपों के लोगों ने तीन दिन चर्चा की। अखबार निकालने का निर्णय हुआ। महीने में एक बार छापना। मजदूरों के संघर्षों की रिपोर्टें ही अखबार की सामग्री होगी। उस अखबार में विश्लेषण नहीं होंगे। हर ग्रुप अपने-अपने प्रकाशनों में अपने-अपने विश्लेषण करें। कानपुर, धनबाद, नागपुर आदि में मजदूरों के बीच बाँटने के लिये प्रतियों की सँख्या बताई गई। आरम्भ में महीने में बीस हजार प्रतियाँ छापने का निर्णय। सहमति के बिन्दुओं पर पुनः चर्चा नहीं की जायेगी। यह सब लिखा गया। सब ने, 32 ग्रुपों ने हस्ताक्षर किये। लिखी सहमति प्रसारित करना। उस सहमति के आधार पर नये लोगों से जुड़ने का आह्वान। कहाँ से छापना है, किसे यह जिम्मेदारी दी जाये आदि तकनीकी पहलुओं को तय करने के लिये तीन महीने बाद फिर दल्ली राजहरा में मिलना। … शंकर गुहा नियोगी परिणाम से इतने प्रसन्न हुये थे कि समापन के समय उन्होंने कहा कि पहले दो अंकों का खर्च उनका संगठन उठायेगा। गौतम सेन उस मीटिंग में थे।
— और तीन महीने बाद : पंजाब से पहली बार आये बन्दे ने सहमति के बिन्दुओं पर फिर चर्चा की माँग की। नहीं होगी कहने पर चुप हो गये। फिर बंगाल से आये एक ग्रुप ने कहा कि जल्दबाजी में उन्होंने हस्ताक्षर कर दिये थे, सहमति उनकी मजदूर-किसान एकता की बुनियाद के खिलाफ है, इसलिये फिर चर्चा हो। मना कर दिया। तब शंकर गुहा नियोगी के संगठन के एक बन्दे ने कहा कि सहमति के आधार पर तो यह फरीदाबाद मजदूर समाचार का अखबार होगा, सहमति के बिन्दुओं पर फिर चर्चा होनी चाहिये। इस पर मीटिंग समाप्त कर दी गई। भारत में  मजदूरों का हिन्दी में अखबार का वह प्रयास विफल हुआ। तकनीकी बातें ही तय करनी हैं के दृष्टिगत कुछ लोग दूसरी बार की मीटिंग में नहीं आये थे। जो हुआ था उसकी जानकारी प्रयास में शामिल लोगों को देने के लिये पत्र तैयार किया ही था कि 28 सितम्बर 1991 को शंकर गुहा नियोगी की हत्या कर दी गई। वह पत्र हम ने एक महीने रोक कर भेजा था।
# नागपुर में अनेक वामपंथी संगठनों के भी अड्डे रहे हैं। माओवादी ग्रुप, शुद्ध लेनिनवादी, अराजकतावादी नागपुर में मिलते थे। नीता मूर्ति, शंकर, और उनके मित्रों ने एक  माओवादी संगठन से अलग हो कर लेनिनवादी पत्रिका “चिंगारी” आरम्भ की थी (और फिर अराजकतावाद की तरफ चले गये थे।) उन से तथा अन्य वामपंथियों से मिलने नागपुर जाना। फरवरी 1992 में “कम्युनिस्ट आन्दोलन के सम्मुख चुनौतियाँ” विषय पर चर्चा के लिये नागपुर में भारत-भर से अनेक संगठनों के लोग पहुँचे थे। चर्चा में “कम्युनिस्ट क्रान्ति” ने लिखित सामग्री प्रस्तुत की थी।
# छात्र मित्रों ने मुम्बई में माओवादी, ट्राटस्कीवादी, अराजकतावादी लोगों से मिलवाया।
— हिन्दुस्तान लीवर की सिवड़ी स्थित फैक्ट्री पर यूनियन के जरिये माओवादी दबदबे को समाप्त करने के लिये मैनेजमेन्ट ने 1988 में तालाबन्दी की थी। लॉक आउट बहुत लम्बी चला कर मैनेजमेन्ट ने यूनियन को इतना कमजोर कर दिया था कि प्रधान और महासचिव की सिवड़ी में गोदामों पर ड्युटी लगा सकी थी। गोदामों पर उन बहुत तेजतर्रार वरकरों से लम्बी बातचीत हुई थी। तालाबन्दी के उनके अपने अनुभव और फरीदाबाद में फैक्ट्रियों में तालाबन्दी के अनुभवों ने चर्चा को बहुत रोचक बना दिया था। परन्तु मालिक का स्थान कम्पनी द्वारा लेने के अर्थ की बात उठते ही वे बोले थे कि यह सिद्धान्त की बातें हमारे लीडरों से करें। उनके लीडर एक माओवादी संगठन के नेता थे। उस माओवादी ग्रुप का तब बॉम्बे यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स में दबदबा था और वहाँ उन से चर्चा को, चर्चा के प्रयासों को कॉमिक ही कह सकते हैं।
— मुम्बई में ट्राटस्कीवादियों के एक ग्रुप के एक बन्दे ने पहली मुलाकात में कहा कि ट्राटस्कीवाद भी कप्तान-कर्नल-जनरल वाली सेना के खिलाफ है। टोकने पर, रूस में कर्नल-जनरल वाली स्थाई सेना(लाल सेना) के गठन में ट्राटस्की की महत्वपूर्ण भूमिका पर वे बोले थे कि अगली बातचीत में वे दस्तावेजी सबूत पेश करेंगे। कुछ दिन बाद हुई अगली मुलाकात में, स्थाई सेना पर बात के हमारे प्रयासों को विफल करने के लिये उन्होंने बहुत बहाने किये थे। बातें की ही नहीं। मुम्बई में तब वकीलों और पत्रकारों में ट्राटस्कीवादी सक्रिय थे। और, 1992 में नागपुर में चर्चा में भी स्टैंडिंग आर्मी के प्रश्न से मुम्बई के ट्राटस्कीवादी ग्रुप का वक्ता कन्नी काट गया था।
— कमानी ट्यूब्स फैक्ट्री की मैनेजमेन्ट मजदूरों के हाथों में होने के किस्से 1988-90 के दौरान एक्टिविस्टों में चर्चा में थे। संयोग से एक चर्चा में हिस्सा लेने के लिये कमानी फैक्ट्री समय से कुछ पहले हम पहुँच गये थे। फैक्ट्री गेट से कुछ दूर बैठा मजदूरों का एक समूह नारे लगा रहा था। मेहमानों की अगवानी के लिये उपस्थित कमानी फैक्ट्री वरकर से पूछा तो उसने दुख के साथ बताया था : फैक्ट्री की मैनेजमेन्ट अपने हाथों में लेने के लिये यूनियन ने बीमार कम्पनियों को देखती केन्द्र सरकार की संस्था को योजना दी थी।कम्पनी को स्वस्थ करने के लिये यूनियन द्वारा बनाई योजना में बड़ी सँख्या में मजदूरों को नौकरी से निकालना; पाँच वर्ष तक वेतन में कोई वृद्धि नहीं करना जैसी बातें हैं। इसलिये मजदूर यूनियन से खार खाये हुये हैं। कमानी फैक्ट्री के कुछ मजदूर शिव सेना की यूनियन से जुड़ गये हैं। वो मजदूर  नारे लगा रहे हैं।
— अपने घर पर हो रही अपनी साथी से चर्चा को मात्र सुन रहा एक अराजकतावादी बन्दा बातचीत की सामग्री से इतना भड़क गया था कि अपना सन्तुलन बनाये रखने में असफल रहा था।
# पुणे में छात्र मित्र ने लाल निशान पार्टी (लेनिनवादी) के नेता अशोक मनोहर से मिलवाया था। अशोक जी पुणे में फैक्ट्री मजदूरों के बीच सक्रिय थे। अनुभवों पर चर्चा रोचक रही थी : पुणे और फरीदाबाद में फैक्ट्री मजदूरों की बातें एक जैसी पाई थी। लेकिन, जैसे ही इन बातों के अर्थ की बात आई, आंकलन एक-दूसरे के इतने विपरीत  थे कि बातचीत ही बन्द हो गई थी। अशोक जी के कार्यालय में मार्क्स, लेनिन, स्तालिन, माओ, शिवाजी, अम्बेडकर के चित्र स्मृति में हैं।
## एक्टिविस्ट लोग व्यक्ति की बजाय एक सामाजिक समूह की अभिव्यक्ति लगने लगे। एक्टिविस्टों की भाषा पन्थ की भाषा की तरह लगने लगी थी, पाँच प्रतिशत की भाषा लगने लगी थी। पिचानवे प्रतिशत की बोली-भाषा को अपनाने की दिशा में मजदूर समाचार बढा। 1993 से एक्टिविस्टों से मिलने के लिये यात्रा करना हम ने बन्द-सा कर दिया। स्वयं मिलने आने वाले एक्टिविस्टों का स्वागत करना जारी रखा।
## गौतम सेन से बीस वर्ष बाद, रेडिकल नोट्स द्वारा दिल्ली में 2014 में आयोजित चर्चा में मुलाकात हुई। उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। उनसे यह अन्तिम मिलना रहा।
— 27 मई 2021
 मजदूर समाचार/कम्युनिस्ट क्रान्ति
Posted in In Hindi | Comments Off on ●गौतम सेन की मृत्यु●

●ढालना कुछ मँहगे पुर्जे●

सत्ता, राजसत्ता अपने तन्त्र के कुछ मँहगे पुर्जे ढालने में उल्लेखनीय व्यय करती हैं।
# बात 1972 की है। मैं आई.आई.टी. मद्रास में पढता था। मुझे भारत सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी की 400 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के अतिरिक्त कॉपी-किताब के लिये वर्ष में 1500 रुपये देते थे। इन्स्टिट्युट में भोजन और निवास पर सब्सिडी। आई.आई.टी. मद्रास का हरा-भरा बड़ा परिसर जहाँ हिरण विचरते थे। समुद्र तट के निकट अडियार के लिये संस्थान की बसें। और, स्पेशल इन्स्टरुमेन्ट्स लैब प्रयोगों के वास्ते। वैसे, तब पी.एचडी. के लिये यूजीसी फैलोशिप 300 रुपये महीना होती थी।
# तुलना के लिये 1972 में फरीदाबाद में कुछ फैक्ट्रियों में मजदूरों की तनखायें :
— इन्ड्स्ट्रीयल एरिया स्थित ईस्ट इण्डिया कॉटन मिल में 1972 में हैल्पर की तनखा 60 रुपये और कपड़ा बुनते लूम ऑपरेटर की तनखा 90 रुपये थी।
— न्यू इन्ड्स्ट्रीयल एरिया स्थित गेडोर हैण्ड टूल्स की तीन फैक्ट्रियों में 1972 में हैल्परों की तनखा 80 रुपये और कारीगरों की 100-120 रुपये थी।
— 1972 में मथुरा रोड़ स्थित यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक (बाद में नाम वीएक्सएल टैक्नोलॉजीज) फैक्ट्री में तनखा 90 रुपये थी। फैक्ट्री में बमों के टाइमर बनते थे और दसवीं पास से कम की भर्ती नहीं। ऊपर से दाढी बना कर आने जैसे अनेक अनुशासन भी।
— 1972 में सैक्टर-24 में पॉरिट्स एण्ड स्पैन्सर (अब नाम वॉयथ) फैक्ट्री में तनखा 125 रुपये थी और यह ज्यादा मानी जाती थी। इस फैक्ट्री में कागज फैक्ट्रियों में काम आते फैल्ट बनते हैं और इसे कम्बल फैक्ट्री कहा जाता रहा है।
— एस्कॉर्ट्स समूह की फैक्ट्रियों में ड्राफ्ट्समैन स्तर के उच्च कुशल वरकर की 1969 में तनखा 169 रुपये थी।
— इन्ड्स्ट्रीयल एरिया स्थित ढाण्ढा इंजीनियरिंग की तीन फैक्ट्रियों में 1972 में हैल्परों की तनखा 72 रुपये थी।
## तुलना करते समय यह भी ध्यान में रखना चाहिये कि 1972 में एक की तनखा पर परिवार का खर्च चलाना व्यापक था। 1972 में 60 से 100 रुपये महीना में अधिकतर फैक्ट्री मजदूरों के परिवार पलते थे।
— 24 मई 2021, मजदूर समाचार
Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●ढालना कुछ मँहगे पुर्जे●

●●जाना है मैं के पार●●

●लगता है कि समाज में विभाजन ने, ऊँच-नीच ने “मैं” को जन्म दिया। सिर-माथों से बनते पिरामिडों वाले सामाजिक गठनों के विस्तार के साथ “मैं” फैलता गया।
●ऊँच-नीच की धुरी, साम-दाम-दण्ड-भेद ने समय के साथ “एक मैं” में “कई मैं” उत्पन्न किये हैं, व्यापक बनाये हैं।
●इधर पचासेक वर्षों में “मैं” सार्विक हुआ है। प्रत्येक को आज “मैं” का वाहक कह सकते हैं।
●”मैं” के सार्विक बनने के साथ-साथ लगता है कि “मैं” के विलुप्त होने की स्थितियाँ बलशाली होती आई हैं। यह आज सात अरब से अधिक लोगों के लिये एकमेव और एकमय का, unique and together का समय लगता है।
●और, प्रत्येक चीज बहुत जटिल-उलझी हुई है। एक-दूसरे पर असर डालती अनेक गतियाँ/गतिविधियाँ  प्रत्येक को प्रभावित करती हैं। सरल से सरल के बारे में अनुमान का चूक जाना स्वभाविक लगता है।
●ऐसे में अत्यन्त जटिल सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विषयों में वामपंथी से दक्षिणपंथी तक के प्रभाव में : “मैं कुछ भी करूँ। मैं कहीं भी रहूँ। मुझे कुछ नहीं होगा। मैं तो मैं ही रहूँगा। मैं कमल हूँ। कीचड़ में भी कमल ही रहूँगा।” स्वयं के लिये ऐसी धारणायें पालना उचित नहीं लगता, हानिकारक लगता है।
●व्यक्ति/पन्थ (दक्षिण हो, मध्य हो, चाहे वाम) की बजाय सामाजिक प्रक्रिया पर, सामाजिक सम्बन्धों पर केन्द्रित रहते हुये दुनिया-भर में अधिक से अधिक लोगों से आदान-प्रदान के प्रयास आज प्रत्येक के लिये प्राथमिक स्तर की अनिवार्य आवश्यकता लगते हैं।
— 20 मई 2021 मजदूर समाचार
Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●●जाना है मैं के पार●●