●● Imagining A Near Future●●

[Context: In a Whatsapp group, De-Domestication, a friend’s post: “Dear all, Will it be possible for us to put together every 5th or 10th year something like Future Year Book of India / South Asia 2023 or 2024 ? It will have an inventory of contesting images of futures at a particular point of time of a particular part of the world or concern or concept …”]

●● To contribute to possibilities that seem to be positive, to frame arenas like India or Asia seem to be not only inadequate but also hindrances and counterproductive.

As an example, see this translation from the January 2013 issue of Majdoor Samachar, “In March 2016”.

●● Imagining A Near Future

[ It was in 1979 that instead of peasants, factory workers were adopted by a maoist group as the focus of its activities. Some attempts were made in Gwalior, Indore, Bhopal and other places amongst factory workers. A break from that group led to the publication of Majdoor Samachar as a monthly in 1982 from Faridabad, a major industrial city in North India.

In these forty years, interactions with factory workers in Delhi’s Okhla Industrial Area, Udyog Vihar Gurgaon, Industrial Model Town Manesar, Noida in UP state, and Faridabad have constituted the arena of Majdoor Samachar’s activities. Reflections on these interactions with factory workers and on the worldwide fragmentary ones’ that we have had have been the contents of Majdoor Samachar.

The upsurge of factory workers in the national capital region in India during 2011-12, especially that of young Maruti Suzuki car factory workers in the Industrial Model Town, Manesar (Gurgaon) was exhilarating. It gave us some glimpses of global workers in these vibrant times. In this context the January 2013 issue of Majdoor Samachar was devoted to imagining a near future. Translation follows.

The November 2019 de-occupation of the Honda two-wheeler factory in IMT Manesar by the workers hired through contractor companies, the recent pandemic of fear, and the global lockdowns seem to have made Majdoor Samachar’s January 2013 write-up relevant today. ]

Link of “Imagining a Near Future”:

https://drive.google.com/file/d/1JMRm-Kn7Qhl23_UtQCtHU84H7zqwXTfQ/view?usp=drivesdk

Posted in General | Comments Off on ●● Imagining A Near Future●●

● बस में बहस ●

आज दोपहर बाद, अलवर से आई हरियाणा रोडवेज की खाली-सी बस में इफ्फको चौक, गुड़गाँव से फरीदाबाद की सवारियाँ बैठी।

रास्ते में चैकिंग वालों ने बस रोकी। सवारियों की टिकट जाँचने लगे।

एक बुजुर्ग टिकट माँगने पर बोला कि कण्डक्टर को पैसे दे दिये थे पर उसने टिकट नहीं दी। सहयात्री और कण्डक्टर बोले कि ताऊ टिकट दी है। आप अपनी जेब में देखो। बुजुर्ग फिर बोले, और बोलते रहे कि पैसे ले लिये पर टिकट नहीं दी। चैकिंग वालों द्वारा टोकने पर अपने बच्चों की कसम खाने लगे। सहयात्री बोलते रहे कि ताऊ अपनी जेब में देखो पर बुजुर्ग किसी की सुनने को तैयार नहीं। कण्डक्टर के लिये स्थिति कठिन बनती जा रही थी। कण्डक्टर ने भी अपने बच्चों की कसम खाई।

जाँच वाले बोले कि ताऊ बिना टिकट यात्रा के लिये जुर्माने के पाँच सौ रुपये निकालो और बस से नीचे उतरो। बुजुर्ग कुछ ढीले पड़े। टिकट के पैसे काट कर कण्डक्टर द्वारा लौटाये बाकी पैसे जेब में से निकाले।

उन पैसों के बीच में टिकट रखी थी।

—15/02/2022

Posted in General, In Hindi | Comments Off on ● बस में बहस ●

“मैं यह क्या कर रही हूँ?”

## सन्दर्भ : एक व्हाट्सएप समूह, De-Domestication (अ-पालतू बनाना) में 13 फरवरी को एक मित्र द्वारा भारत अथवा दक्षिण एशिया क्षेत्र की 2042-43 में स्थिति के अनुमान के लिये पाँच-दस वर्ष के खण्डों में आंकलन के प्रयोग की आवश्यकता की कुछ बातें।

●● विद्यमान सकारात्मक लगती सम्भावनाओं में योगदान के लिये भारत अथवा एशिया जैसे अखाड़ों में किसी बात को देखना/रखना अपर्याप्त ही नहीं बल्कि बाधक और हानिकारक लगता है। पिछले कम से कम पाँच सौ वर्ष, वर्तमान, और निकट भविष्य (दो-चार वर्ष) के सन्दर्भों में विश्व एक न्यूनतम ईकाई लगता है।

एक उदाहरण के तौर पर मजदूर समाचार के जनवरी 2013 अंक से “मार्च 2016 में” यहाँ प्रस्तुत है।

[●● निकट भविष्य की एक कल्पना

1980 से फैक्ट्री मजदूरों को दुनिया में नये समाज का वाहक देखना आरम्भ किया। ग्वालियर, इन्दौर, और भोपाल में छुट-पुट प्रयास। उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक नगर फरीदाबाद से 1982 में मासिक “फरीदाबाद मजदूर समाचार” का प्रकाशन आरम्भ। इन चालीस वर्ष में मजदूर समाचार के प्रत्यक्ष दायरे में दिल्ली में ओखला औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार गुड़गाँव, आई.एम.टी. मानेसर, और फरीदाबाद के फैक्ट्री मजदूर रहे हैं।

1970 से उत्पादन में इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवेश ने बहुत तेजी से पूरे संसार को फैक्ट्री-मय बनाना आरम्भ किया। वैश्विक मजदूरों की धड़कनें सन् 2000 से मजदूर समाचार में भी प्रकट होने लगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 2010-2012 के दौरान फैक्ट्री मजदूरों की हलचलों ने मजदूर समाचार की कल्पनाओं को पँख दिये। जनवरी 2013 का मजदूर समाचार का पूरा अंक सुखद कल्पना, “मार्च 2016 में” से भरा है।

इधर वैश्विक लॉकडाउन और डर की महामारी ने समय को और जीवन्त बना दिया है।

मजदूर समाचार के जनवरी 2013 अंक की लिन्क :

https://drive.google.com/file/d/1SOW_KX5VzKjhbBs3pFivA5yScx3YMko9/view?usp=drivesdk

— 18 सितम्बर 2021

Posted in General, In Hindi | Comments Off on “मैं यह क्या कर रही हूँ?”

●● Questions For Alternatives (8)●●

(Translation of a January 2000 write-up)

● Heights and their vertiginous attraction

Eulogies of excellence. Creating aspirations to reach the top. Encouraging an upward ascent: higher, topmost, more peaks to conquer … All of this seems natural because it faithfully mirrors the ladder-like, pyramidal, hierarchical structure of our present. The present is, in fact, the supreme embodiment of such an arrangement.

Whereas, what seems far more natural are minor differences, wherein ‘A’ happens to be marginally better at something while ‘B’ is just a shade less or more capable at something else, and so on. These unimportant differences between persons and personalities lend themselves to a panorama of multi-faceted interactions; they form the basis for relations of “Not As Unequals” amongst humanity.

# Audience and Artists: Born of Pain

Hierarchical social systems engender meaningless, tedious, boring and harmful work, and too much of it. Consequently, a majority of humanity is forced into working. This takes place, as it is bound to, in an atmosphere of lies, deceit, misinformation, maneuvers, and force. There is no choice but to steal away from reality and dwell in an imaginary world, the world of entertainment where pathologies of adventure, excitement, or devotion are born. The audience/listener and the artist/performer is born.

# Extremes of the ladder

Thus, begins the process of converting minor natural human differences into ladder like gaps of the order of tens, hundreds, thousands, and millions. The painful process of stretching and restricting, that must push or pull people into slots, continues. Most people are bound by the shackles of food, clothing, and shelter. Burden of work and lack of resources push them to the lowermost rungs of the ladder. These are the rungs that form the majority of the audience.

The greed for earning awards and honours inspires an ascent that makes stepping stones of other people. The rewards of competition and the fears of punishment in every conceivable sphere “force” people to constantly mould and chisel themselves. After all, a person can ensure his/her place in the pyramid only by making the difference between self and the rest of humanity as great as possible — increasing the difference of hundreds to thousands, and those of thousands to millions. The measure of a great or successful artist is the number of heads s/he has been able to climb over.

# The inferior and the anti-human

Increasing sophistication in this process simply turns an increasing number of people into an audience. They find themselves inferior in front of the great artists. Feelings of inferiority discourage and demoralise. And what pleasure does the artist derive from all this anyway? The fundamentally anti-human pleasure of scrambling upwards over others!

The question for alternatives is not whether someone has reached the top by talent, sincerity, hard work, and honesty or by dishonesty, manipulation, and stratagems. Instead, deliberations on the audience/artist dichotomy itself can be points of departure for alternatives.

[From March 1999 issue of Majdoor Samachar, a series, “Questions for alternatives” was started. The above is from January 2000 issue, number 8 in that series. Some of the pieces were translated and published as a booklet in December 2003.

In these twenty years very significant changes seem to have taken place. The global lockdowns from March 2020 seem to have taken our vibrant times onto a new terrain. By increasing their possibilities, the all-round acceleration in social churnings seem to have brought radical social transformations to the top of the human species’ agenda.]

— 10 February 2022

Posted in General, In English | Comments Off on ●● Questions For Alternatives (8)●●

●● An Interaction With A Friend In Vietnam Regarding Children●●

(A friend sent a translation of a write-up from the November 2007 issue of Majdoor Samachar to Minh in February 2021. Her response of 21 February 2021 is part of Chapter 11 of “Fragments & Pathways For Imagining a Near Future”. Follows.)

● For the normal, healthy upbringing of a toddler, fifty people of different age groups are essential. A prevalent proverb in Africa : for a good childhood, an entire village is needed.

[Minh: Do you have any research supports to the amount of about 50 people mentioned here? It sounds to me that the more diversified group, the better effect to the kids. Kids are always curious and the more conversations they have with varied people in ages or genders, the more experienced they can acquire. So in which way they conclude that about 50 people are required for their nurturing and development? And is there any requirement for these 50 people in specific or frequent connection that support to the idea? Since it is likely that even there is less than 50 closely frequent people around, total of people that a kid deal with during their childhood may be thousands or more.

In the book Nation of Israel (Author: Nguyen Hien Le), It was mentioned about the group called Kibboutzm were being created after the country became independent and kids were
raised independently with their parents in a group and they were being cared by teachers or caregivers. Group’s creation was based on the demand of hard-working and busy parents that wanted to spend more time for common jobs. After that the children nurturing has been changed a bit to be adaptive with society’s development and awareness. But it seems the groups had worked well in a way…]
—– Link:

https://drive.google.com/file/d/1ejOki49iCAaWWRNwf5zu8_9wrEHdSCs9/view?usp=drivesdk

—10/02/2022

Posted in In English, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ●● An Interaction With A Friend In Vietnam Regarding Children●●

● चिकित्सा, चिकित्सक,और चिकित्सालय मानव तन के अनुकूल हैं क्या? सारत: यह मन के फेर तो नहीं हैं कहीं?●

यहाँ इस अथवा उस पद्धति की नहीं बल्कि सब चिकित्सा पद्धतियों की बात करेंगे।

# मनुष्य प्रजाति के जीवन काल के इस पाँच प्रतिशत दौर में ही विभाजित समाजों से, ऊँच-नीच के सामाजिक गठनों से हमारे पूर्वजों का तथा हमारा वास्ता पड़ा है।

बँटने के प्रारम्भ में ही “मैं” का उदय हुआ लगता है। बँटे हुये समाज में “मैं” के साथ संग-संग “मन” आया लगता है। मैं और मन सामाजिक गठन लगते हैं और बदलते आये लगते हैं। तन अलग-अलग इकाई हैं हालांकि यह एक-दूसरे से जुड़े तथा परस्पर निर्भर हैं। तन के स्थान पर मन के प्रभुत्वकारी बनने की प्रक्रिया बढती आई लगती है। तन को मन द्वारा हांकने की स्थिति। और, इधर तो एक मैं में कई मैं की स्थिति सामान्य बन गई लगती है। Atomised selfs and multizoid individuals.

तन और मन के इन विकट सम्बन्धों ने समाज के बँटने के आरम्भ में ही इनके योग की आवश्यकता उत्पन्न की। योग का अर्थ जोड़ना। अलग हुओं को जोड़ने की बात उभरी।

# स्वामी और दास को समाज में पहला विभाजन कह सकते हैं।

दासों के तन और मन दोनों पीड़ित। स्वामियों के तन तो कम पीड़ित पर मन अत्यंत पीड़ा में। भारतीय उपमहाद्वीप में रामायण तथा महाभारत ग्रन्थों को स्वामियों के मन की पीड़ा के प्रतिनिधि उदाहरण ले सकते हैं।

दासों के तन-मन की पीड़ा निश्चित मृत्यु के दृष्टिगत भी अकेले दास के जंगल में भाग जाने में भी अभिव्यक्त होती थी। ऐसे भागे दास के पकड़े जाने पर उसे भूखे शेर के सामने छोड़ने की प्रथा यूनान में थी। और, बन्दी बनाये दास को भूखे शेर के सामने छोड़ने का प्रदर्शन दासों में भय बैठाने तथा स्वामियों के मनोरंजन के लिये किया जाता था। युद्ध-रूपी खेलों के ओलम्पिक की जड़ें यह लगती हैं। आधुनिक ओलम्पिक में परिवर्तन यह हुआ लगता है कि परपीड़ा आनन्द व्यापक हो गया है। और, बात बहादुरों द्वारा “अपने-हमारे” को इक्कीस तथा “दूसरों” को उन्नीस दिखाने ने महामारी का रूप ले लिया लगता है।

दासों की सामुहिक गतिविधियों के बढने पर रोम के एक स्वामी सेनापति ने रोम से कापुआ नगर मार्ग पर छह हजार दासों को सूलियों पर टाँग कर मृत्युदण्ड दिया था। क्रूरता दासों को पालतू बनाने में असफल। स्वामी शास्त्रीयों के शान्ति और अहिंसा के उपदेश भी दासों को पालतू बनाने में असफल। स्वामी शास्त्रीयों द्वारा रचे धर्म और नये रचित धर्म भी असफल। यह रोम और भारतीय उपमहाद्वीप में पर्याप्त स्पष्टता लिये लगते हैं। ऐसे में स्वामी समाज व्यवस्था को सामन्ती समाज व्यवस्था ने प्रतिस्थापित किया। दासों के स्थान पर भूदास।

योग की अनेक पद्धतियों का आविष्कार तथा पालन-पोषण भारतीय उपमहाद्वीप में स्वामी शास्त्रियों द्वारा किया गया। और, स्वामियों का एकाधिकार योग पद्धतियों पर भी रहा जिसे उनके पश्चात अनेक सामन्तों ने सहर्ष स्वीकार किया। विज्ञान के रथ पर सवार हो कर आया व्यापार, और विशेषकर मजदूर लगा कर मण्डी के लिये उत्पादन, आरम्भ में योग-वोग से बिदका रहा। विज्ञान आधारित चिकित्सा पद्धति नया ईश्वर-अल्लाह-गाॅड। इधर हर क्षेत्र में विज्ञान और विज्ञान-आधारित तकनीकी समाधानों को अधिक से अधिक हानिकारक पाया जाने लगा है। ऐसे में वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति की विश्वव्यापी धन्धे में प्रभुत्वकारी भूमिका के बावजूद, योग आदि फिर उल्लेखनीय बनने की राह पर लगते हैं।

# स्वामी समाज को प्रतिस्थापित कर उभरी ऊँच-नीच वाली सामन्ती समाज व्यवस्था के आरम्भ के सम्राटों में चन्द्रगुप्त को एक प्रतिनिधि उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं।

साम-दाम-दण्ड-भेद में निपुण चाणक्य के निर्देशन में चन्द्रगुप्त सम्राट बनने में सफल हुये थे। और फिर, सम्राट बने रहने के लिये कुटिल चाणक्य के निर्देशन में चन्द्रगुप्त को वही सब जारी रखना पड़ा था। नींद में भी चैन नहीं। प्रतिदिन शयनकक्ष बदलना। पुरुषों के स्थान पर स्त्री पहरेदार रखना।

सम्राट चन्द्रगुप्त के मन की पीड़ा असहय हो गई। राजपाट छोड़ कर वे जैन भिक्षु बन गये। बिहार में पाटलिपुत्र से निकल कर चन्द्रगुप्त तेइस सौ वर्ष पहले दो हजार किलोमीटर पैदल चलते-चलते आज के कर्नाटक राज्य के चन्द्रगिरि पर्वत पर पहुँचे थे। तब भी उनके मन की पीड़ा असहनीय बनी रही। ऐसे में अन्न-जल त्याग कर उन्होंने आत्महत्या की। उस समय चन्द्रगुप्त की आयु बयालिस वर्ष थी।

भारतीय उपमहाद्वीप में सामन्तवाद के अन्तिम समय के लिये बादशाह औरंगजेब को प्रतिनिधि उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं। अपने पिता को कैद कर और भाइयों की हत्या कर औरंगजेब बादशाह बना था। भूदासों की सामुहिक गतिविधियों के कारण जीवन-भर औरंगजेब को खुली तलवार हाथ में थामे रखनी पड़ी : एक छोर पर मराठा भूदास, आगरा के पास जाट भूदास, पंजाब में खालसा पंथ धारण किये भूदास …। 1757 में प्लासी युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की विजय उपमहाद्वीप में सामन्तवादी समाज व्यवस्था का स्थान मण्डी समाज व्यवस्था द्वारा लेने का आरम्भ थी। बेगार प्रथा के स्थान पर दस्तकारों तथा किसानों द्वारा मण्डी में बेचने के लिये उत्पादन।

# जन्म के पश्चात मृत्यु स्वभाविक। और, ऊँच-नीच वाले समाज में उल्लेखनीय तौर पर मृत्यु ही अस्वीकार्य बनी!

# कुछ अनुमान। गप्पें लग सकती हैं। गप्पें कह सकते हैं। परन्तु यह अनुमान विज्ञान आधारित हैं। आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के यह आंकलन समकालीन वैज्ञानिकों में स्वीकार्यता में प्रथम स्थान रखते हैं।

— पृथ्वी पर जल में जीवन का आरम्भ साढ़े तीन-चार अरब वर्ष पहले हुआ। जीवों में परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया।
— चालीस करोड़ वर्ष पहले ऐसे जीवों की उत्पत्ति हुई जो जल और थल, दोनों पर रहने लगे।
— पृथ्वी पर सात करोड़ वर्ष पहले जमीन पर घास उत्पन्न हुये।
— दो पैरों पर चलने वाले साठ लाख वर्ष पहले अस्तित्व में आये।
— दो-तीन लाख वर्ष पहले अफ्रीका में मानव प्रजाति अस्तित्व में आई। वहाँ से फैलने लगी।
— पचास हजार वर्ष पहले मानव प्रजाति अफ्रीका के संग-संग एशिया और यूरोप में भी।
— बारह हजार वर्ष पहले सब मानव कन्द-मूल बटोरने तथा शिकार पर भोजन के लिये निर्भर रहते थे।

:::: ज्ञानियों तथा विशेषज्ञों के जीवन को निर्देशों और आदेशों के अर्थ क्या हैं?

# दासों के तन-मन की पीड़ा के पहाड़, मिश्र में स्वामियों के कुख्यात प्रतीक, पिरामिड इस ऊँच-नीच वाले सामाजिक गठन में भी सत्ताधारियों ने पर्यटन स्थल बना रखे हैं।

— प्रारम्भ में मृत्यु को अस्वीकार करने वालों के उदाहरण के तौर पर मिश्र के स्वामी उचित लगते हैं।
— पाँच हजार वर्ष पहले मिश्र में हुये इमहोटेप (Imhotep) को विश्व में पहला चिकित्सक कहा गया है। मिश्र के स्वामियों को प्राचीन काल में सबसे स्वस्थ तथा उल्लेखनीय स्वास्थ्य सुविधाओं वाले कहा जाता है।
— प्राचीन चिकित्सा परम्परा के उल्लेखनीय वाहक बेबीलोन, चीन, और भारत के स्वामी भी कहे जाते हैं।

# आज की ऊँच-नीच का वाहक वाहन विज्ञान है। विज्ञान और टेक्नोलॉजी की जुगलबंदी की उपज, मजदूर लगा कर मण्डी के लिये उत्पादन ने इस ऊँच-नीच को स्थापित किया।

— कहते हैं कि जर्मनी में वैज्ञानिक फ्रेडरिक सेरटर्नर ने अफीम के सत्व से 1804 में पहली आधुनिक औषधि, मोरफीन विकसित की।
— सौ वर्ष बाद, आसन्न युद्ध के दृष्टिगत बीसवीं सदी के आरम्भ में अनुसन्धान केन्द्रों की स्थापना ने वर्तमान में प्रभुत्वशाली चिकित्सा पद्धति को स्थापित किया।
— 1914-1919 में युद्ध के दौरान सेना के डॉक्टरों ने ट्रॉमा ट्रीटमेंट और सर्जरी की पद्धतियों में उल्लेखनीय विकास किया।
— फिर 1939-1945 वाले युद्ध के समय से विज्ञान आधारित आधुनिक चिकित्सा पद्धति में जीवाणु, सूक्ष्म जीवों, बैक्टीरिया को रोगों के कारक और एंटीबॉयोटिक्स को, जीवाणुओं का-सूक्ष्म जीवों का विनाश करने वाली औषधियों के तौर पर प्रयोग को व्यापक बनाया। वैक्सीन और कीमोथैरेपी इसी कड़ी में।

# विज्ञान के कुछ और समकालीन अनुमान :

— एक युवा मानव तन में 30 ट्रिलियन, 3 नील (30,000,000,000,000) मानव सैल होते हैं।
— और, एक युवा मानव तन में 39 ट्रिलियन, 3 नील 90 खरब जीवाणु होते हैं। मानव सैल से अधिक सूक्ष्म जीव मानव तन में होते हैं।
— मानव मुख में ही 700 प्रकार के सूक्ष्म जीव रहते हैं।
— मनुष्य की चमड़ी पर ही 15 खरब जीवाणु रहते हैं।

:::: ज्ञानियों तथा चिकित्सकों के तन को निर्देशों और आदेशों के अर्थ क्या हैं?

# यह इसी लिये है कि विज्ञान आधारित चिकित्सा पद्धति से इधर एक रोग का उपचार अनेक रोगों का जनक बना है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी द्वारा बनाई जाती औषधियाँ रोग उत्पादन की फैक्ट्रियांँ बन गई हैं।

# कुछ और समकालीन अनुमान :

— दस हजार वर्ष पहले पृथ्वी पर मानव प्रजाति की सँख्या 50 लाख थी।
— पाँच हजार वर्ष पहले मानव जनसंख्या 1 करोड़ 40 लाख।
— दो हजार वर्ष पहले 17 करोड़।
— एक हजार वर्ष पहले 31 करोड़।
— पाँच सौ वर्ष पहले संसार में जनसंख्या 50 करोड़।
— 1800 में विश्व जनसंख्या 98 करोड़।
— 1850 में जनसंख्या एक अरब 26 करोड़।
— 1900 में जनसंख्या एक अरब 65 करोड़।
— 1950 में जनसंख्या दो अरब 52 करोड़।
— 1970 में जनसंख्या तीन अरब 70 करोड़।
— 1990 में जनसंख्या पाँच अरब 32 करोड़।
— 2010 में विश्व की जनसंख्या 6 अरब 95 करोड़।
— 2020 संसार में मानव जनसंख्या 7 अरब 79 करोड़।

:::: मानव प्रजाति की ऐसी मात्रा के पृथ्वी के लिये क्या अर्थ हैं?

# अब के लिये विज्ञान आधारित बस इतने और समकालीन अनुमान :

— विश्व में 1900 में मानव प्रजाति की औसत आयु 32 वर्ष।
— 1950 में मनुष्यों की औसत आयु 48 वर्ष।
— 2020 में संसार में मानव औसत आयु 73 वर्ष से कुछ अधिक।
— भारतीय उपमहाद्वीप में 1800 में मनुष्यों की औसत आयु 25 वर्ष से कुछ अधिक।
— 1900 में यह औसत 22 वर्ष।
— 1945 में 33 वर्ष से कुछ कम।
— 1950 में भारत में मानव औसत आयु 34 वर्ष।
— 1970 में भारत में औसत आयु 46 वर्ष।
— 1990 में यहाँ औसत आयु 56 वर्ष से कुछ अधिक।
— 2010 में भारत सरकार के क्षेत्र में 65 वर्ष से कुछ अधिक औसत आयु।
— 2020 में भारत में औसत मानव आयु 71 वर्ष से कुछ कम।

:::: आयु में वृद्धि की मानव जीवन को अधिक जीवन्त बनाने में भूमिका है क्या?

# मृत्यु की अस्वीकार्यता सामाजिक मनोरोग है। ऊँच-नीच वाले सामाजिक गठनों में सत्ताधारियों में यह दीर्घकाल से है। इधर इसने सम्पूर्ण मानव प्रजाति को अपनी जकड़ में ले लिया लगता है।

## अंश में सम्पूर्ण अभिव्यक्त होता है।

— विज्ञान अंश का अध्ययन करता है। वैसी ही परिस्थितियों में उस अंश के अलग-अलग अध्ययन अगर उस अध्ययन जैसे ही परिणाम देते हैं तो अध्ययन को सही घोषित कर दिया जाता है।
— यह वैज्ञानिक पद्धति कहलाती है।
— विज्ञान को सत्य का वाहक कहा जाता है।
— विज्ञान द्वारा सिद्ध बातों पर प्रौद्योगिकी कार्य करती है।
— साइन्स और टैक्नोलॉजी की जुगलबंदी के प्रोडक्ट्स पर आज प्रश्न उठाना विगत में ईश्वर-अल्लाह-गॉड पर शंका समान चुनौतियांँ लिये है।

# जबकि, अंश में सम्पूर्ण पूरा अभिव्यक्त नहीं होता।

— विज्ञान के अध्ययन पर आधारित टैक्नोलॉजी को इच्छित सफलता प्राप्त करते पाया गया है।
— प्रश्न यह है कि यह इच्छित क्या है?
— विभाजित समाज में ये इच्छित सफलतायें इधर मजदूर लगा कर मण्डी के लिये उत्पादन के अनुकूल पाई गई हैं।
— इसलिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्तमान में विश्व-भर में सत्ताधारियों के हितों की पूर्ति करती हैं। सरकारें तथा कम्पनियांँ साइंस और टेक्नोलॉजी का पालन-पोषण करती हैं।

# अंश के अध्ययन के परिणामों को अन्य अंशों तथा सम्पूर्ण पर लागू करने के विनाशकारी परिणाम आ चुके हैं। इसे साइंस और टेक्नोलॉजी की त्रासदी कहा जा सकता है। परन्तु, इसे मानव प्रजाति के संग अन्य जीव प्रजातियों की, सम्पूर्ण पृथ्वी की त्रासदी कहना अधिक उचित रहेगा।

— कीटनाशक दवाओं और बीजों में परिवर्तन द्वारा अनाजों की मात्रा में बहुत भारी वृद्धि की गई है। और, इस प्रकार के उत्पादन से बनता भोजन विष पाया गया है।
— सुरक्षा के क्षेत्र में अस्त्र-शस्त्रों की मारक क्षमता कल्पना से परे कही जा सकती है। और, यह सुरक्षा मानवों के लिये जानलेवा सिद्ध हुई है।

अंश के अध्ययन से अन्य अंशों के संग, सम्पूर्ण के साथ सौहार्द में वृद्धि के लिये ऊँच-नीच वाले सामाजिक गठनों के स्थान पर नई समाज रचना एक अनिवार्य आवश्यकता लगती है।

— 18 जनवरी 2022
मजदूर समाचार-कम्युनिस्ट क्रान्ति द्वारा प्रसारित

Posted in General, In Hindi | Comments Off on ● चिकित्सा, चिकित्सक,और चिकित्सालय मानव तन के अनुकूल हैं क्या? सारत: यह मन के फेर तो नहीं हैं कहीं?●

● ई एस आई कॉरपोरेशन ●

11 जनवरी को वैक्सीन लगवाने ई एस आई अस्पताल गये पड़ोसी से 12 जनवरी को सुबह कुछ बातचीत हुई। रात बारह घण्टे की ड्युटी कर लौटे थे।

फैक्ट्रियों में प्रवेश के लिये वैक्सीन लगा होना अनिवार्य कर दिया है।

ई एस आई अस्पताल में बहुत भीड़। आठसौवाँ नम्बर। चार बजे नम्बर आया।

कोविड के समय से ई एस आई अस्पताल सर्वजन के लिये भी उपलब्ध करवाये गये हैं। फरीदाबाद में ई एस आई मेडिकल कॉलेज के गेट पर इंकलाबी मजदूर केन्द्र के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। माँग : ई एस आई के साधन सिर्फ मजदूरों के लिये होने चाहियें!

जबकि :

— इन दस वर्ष के दौरान ही हरियाणा राज्य की ही बात करें तो ई एस आई कॉरपोरेशन हरियाणा क्षेत्र से वर्ष में जो राशि एकत्र करता है उसका चालीस प्रतिशत हिस्सा ही खर्च करता है।

— ई एस आई कॉरपोरेशन के अपने नियमों के अनुसार जितने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ई एस आई डिसपेंसरियों तथा अस्पतालों में होने चाहियें उसके आधे से भी कम हैं।

— ई एस आई चिकित्सा केन्द्रों पर बीमार मजदूरों का इस-उस लाइन में घण्टों लगे रहना फरीदाबाद और गुड़गाँव में बरसों से रोज की बात है।

— मजदूर समाचार, 13 जनवरी 2021

Posted in General, In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ● ई एस आई कॉरपोरेशन ●

किसान आन्दोलन, 8 और 9 जनवरी 2022

● पहली जनवरी को व्हाट्सएप पर श्री सज्जन कुमार, महासचिव, प्रकृति-मानव केन्द्रित जन आन्दोलन से संगठन की पंजाब राज्य समिति द्वारा 8 और 9 जनवरी को पर्यावरण तथा कृषि के पतन के कारण चौतरफा संकट से रूबरू पंजाब के सन्दर्भ में कॉन्फ्रेंस की सूचना मिली।

इस से पहले श्री सज्जन कुमार से 25 दिसम्बर को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो-वीडियो मिला था जिस पर 26 दिसम्बर को उन्हें हम ने अपनी रेस्पॉन्स भेजी थी।

8 जनवरी को मेरे संगरूर के पास मस्तुआना साहब जाने और कल रात फरीदाबाद लौटने के सन्दर्भ में यह देखें :

Sajjan Kumar Engg: https://youtu.be/9vdaTI1Jfy8

Sher Singh: सज्जन जी, व्हाट्सएप पर कल, 25 दिसम्बर को प्राप्त आपके 10 दिसम्बर के ऑडियो-वीडियो का एक अंश सुना। जीवन के इस चरण में इस सन्दर्भ में आपसे कुछ बातें कहना आवश्यक लगा है। आशा है कि आप किसी बात को अन्यथा नहीं लेंगे।

# आन्तरिक आपातकाल के समय आप लोगों से मेरे निकट सम्बन्ध बने थे। उस समय आप जोधपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। आप लोगों ने उस समय के श्री गंगानगर जिले के गाँव-गाँव मेरा जाना सम्भव बनाया था। उसके बाद जालोर जिले के राजस्थान-गुजरात सीमा क्षेत्र के गाँव-गाँव मेरा जाना सम्भव बनाया था। फिर मैं राजस्थान से बाहर चला गया था।

उस समय क्रान्ति के लिये ग्रामीण गरीबों पर केन्द्रित रहने, किसानों और दस्तकारों में गतिविधियाँ वाली बात थी।

1979 में ग्रामीण गरीबों के स्थान पर शहरों में फैक्ट्री मजदूरों पर ध्यान केन्द्रित करने की बात आई तब मैं मध्य प्रदेश में चम्बल-कूनो-कुँवारी नदियों के जँगल-पहाड़ी क्षेत्र में सहरिया समूह के बीच था। फैक्ट्री मजदूरों के बीच रहने के लिये मैं ग्वालियर, फिर इन्दौर होते हुये भोपाल में बी एच ई एल फैक्ट्री पहुँचा था।

इन्दौर था तब राजस्थान में माही बाँध के निर्माण क्षेत्र में कार्यरत इंजीनियर मित्रों से मिलने गया था। मित्रों के नाम याद नहीं हैं। वे ग्रामीण पृष्ठभूमि के थे और किसानों के बारे में कम्युनिस्ट घोषणापत्र की बातों पर उनका अचम्भित करने वाला आश्चर्य मेरी स्मृति में है।

# अलगाव के बाद 1982 से मैं फरीदाबाद में हूँ। मासिक मजदूर समाचार के इर्दगिर्द जीवन रहा है। इन चालीस वर्षों के दौरान फरीदाबाद के संग-संग ओखला औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार गुड़गाँव, इन्ड्स्ट्रीयल मॉडल टाउन मानेसर, और नोएडा में फैक्ट्री मजदूरों से नियमित सम्बन्ध रहे हैं।

गिरधारी, आप और अन्य मित्रों का अहमदाबाद में फैक्ट्री मजदूरों के बीच जाना। ग्रामीण क्षेत्रों में लौटना। नीला झण्डा अपनाना। चुनावी राजनीति में भाग लेना आदि के बारे में मुझे कम ही जानकारी रही है।

# तीसेक वर्ष बाद आपके साथ उल्लेखनीय मिलना हुआ। तब आप “प्रकृति-मानव केन्द्रित जन आन्दोलन (Nature-Human Centric People’s Movement” के महासचिव थे।
और खेती-किसानी आपकी गतिविधियों में उल्लेखनीय लगी थी।

मजदूर समाचार के 2010 के मई अंक से “कुछ बातें किसानी-दस्तकारी की” और अगस्त अंक से “ग्रामीण गरीबों के खिलाफ नया युद्ध” को आपके ध्यान में लाने के प्रयास किये थे।

# इधर 2020-21 वाले “किसान आन्दोलन” के सम्बन्ध में आपकी धारणाओं तथा अतिसक्रियता ने 1980 में माही बाँध निर्माण क्षेत्र में इंजीनियर मित्रों की स्मृति को उभारा है। यह सब चालीस वर्ष बाद, जब किसानी खेती यहाँ सामाजिक मँच पर पृष्ठभूमि में चली गई है। और, दस वर्ष पहले माओवादी पार्टी के जेल में बन्द एक सिद्धान्तकार, कोबाड गांधी, सार्वजनिक लेख में विश्व-भर में किसानों को क्रान्ति का आधार मानने वाले संगठनों की स्थिति को अब pathetic (दयनीय) बताते हैं।

सज्जन जी, किसानों और किसानी के बारे में 14 नवम्बर 2020, 24 दिसम्बर 2020, 29 जनवरी 2021, 31 मई 2021को हिन्दी में प्रसारित सामग्री आपको भी भेजते रहे हैं। अँग्रेजी में जनवरी 2021 में “A Note on Peasants in the Indian Subcontinent” भी आपको भेजा था। किसी पर भी आपने रेस्पॉन्स नहीं दी। बस “किसान आन्दोलन” में लगे रहे हैं।

आशा है कि “किसान आन्दोलन” के स्थगित कर दिये जाने के बाद, अब आप लोग मजदूर समाचार की इस सम्बन्ध में बातों पर कुछ रेस्पॉन्स देंगे।

# 9 जनवरी को सुबह श्री सज्जन कुमार ने बताया कि उन्होंने उनके ऑडियो-वीडियो पर हमारी रेस्पॉन्स पढी ही नहीं थी।

Posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on किसान आन्दोलन, 8 और 9 जनवरी 2022

● गुप्त : हर ऊँच-नीच के लिये महत्वपूर्ण●

कल, पाँच जनवरी 2022 को व्हाट्सएप पर एक मित्र द्वारा भेजी एक वीडियो पर कुछ आदान-प्रदान :

— बताया करें कि किस बारे में है।

: ये देख लीजिय ।

खुद पता चल जाएगा । शायद पहली वीडियो भेजी है आपको ।

ये मुस्त्रियों द्वारा मोबाइल को जासूसी में रखने के बारे में हैं

— सामान्य तौर पर आवश्यक जानकारी के बिना वीडियो नहीं देखता।

रही बात जासूसी की, बहुत पहले “नारद मुनि आतंकवादी घोषित” में इस चर्चा कर चुके हैं।

1982 से सड़कों पर खड़े हो कर मजदूर समाचार बाँटा है। It is revolutionaries and activists obsession with secrecy and in my reading besides being irrelevant, it is harmful. After Paris Commune, the First International was accused of being a secret organisation. Marx’s reply: The program and the rules of organisation of the First International are available for three and two pence.

: मैं तो पहले ही 33 करोड़ों की सर्विलेंस पर हूं । एक आध और भी लग जाएं माथा मारने ।

मस्त रहने का तरीका

— जी।
— और, सरकारों तथा कम्पनियों के गुप्तचर तन्त्र आवरण प्रस्तुत किये जाते हैं अधिकतर प्रभावित को विचार एवं निर्णय करने की प्रक्रिया से बाहर रखने के वास्ते।

Posted in आदान-प्रदान | Conversational Interactions | Comments Off on ● गुप्त : हर ऊँच-नीच के लिये महत्वपूर्ण●

Fragments & Pathways For Imagining a Near Future | Printed Copies Available

Contents:

•Knowingly Doing Wrong •Parts Of A Journey •Some Factory and Area Reports •Man-Woman Relations •Peasants and Artisans in the Indian Subcontinent •An Interaction With Primitive Anarchists In 2012 •Framing Beyond Identity Politics •July 2017 Internationalists Meeting in Greece •Pandemic of Fear •Imagining A Near Future

It is a Majdoor Samachar-Kamunist Kranti publication.

The book can be taken from us in Faridabad. We can also send it by post. In the present scenario, it could be more convenient for some to self print the book.

No price.
No copyright.
Contributions welcome.
No amount will be less.

Posted in General, In English, Our Publications | Comments Off on Fragments & Pathways For Imagining a Near Future | Printed Copies Available