ग्रामीण गरीबों के खिलाफ नया युद्ध

## इन तीन सौ वर्षों के दौरान संसार-भर में निवासियों से जमीनें छीनने के अभियान।

## इस उपमहाद्वीप में 1824 में जमीन छीनने के लिये कानून बनाया गया। बदलते हुये यह 1894 का जमीन छीनने का कानून बना। भारत में ब्रिटिश सरकार के सीधे नियन्त्रण वाले क्षेत्रों में यह 1947 तक लागू रहा।

## रजवाड़ों को मिला कर बने उपमहाद्वीप के भारत क्षेत्र की सरकार ने जमीन छीनने के लिये 1894 में बने कानून को पूरे भारत में लागू कर दिया।

## जमीनें छीनने का 1894 का कानून जस का तस भारत सरकार ने 1947 से 2013 तक जारी रखा।

इस सन्दर्भ में मजदूर समाचार के अगस्त 2010 अंक से “ग्रामीण गरीबों के खिलाफ नया युद्ध” प्रस्तुत है।

This entry was posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions. Bookmark the permalink.