छात्रों से संवाद जो हुआ नहीं

2011-12 के दौरान मारुति सुजुकी मानेसर फैक्ट्री मजदूरों की गतिविधियों ने दुनिया-भर में जारी मन्थन के श्रेष्ठ निष्कर्षों में से एक की झलक दिखाई थी। मजदूर समाचार के तब के अंकों में उन गतिविधियों का नियमित विवरण है।

वर्तमान परिस्थितियों में महत्व, वैश्विक महत्व के दृष्टिगत मारुति सुजुकी मानेसर फैक्ट्री वरकरों की उन गतिविधियों तथा बाद में उनसे जुड़ी बातों का विवरण एवं उन पर मनन-मन्थन मजदूर समाचार में अभिव्यक्त होते रहे हैं।

सितम्बर 2013 में इस सन्दर्भ में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में छात्रों से संवाद का एक अवसर मिला था। अध्यक्ष के काफी देर से पहुँचने के कारण अधिकतर छात्र चले गये थे। मजदूर समाचार की वहाँ प्रस्तुति को हम ने फिर “छात्रों से संवाद जो हुआ नहीं” शीर्षक से घुमाया था। सम्पादित करके उसे मजदूर समाचार के अक्टूबर 2013 अंक में छापा भी था।

इधर संसार-भर में सरकारों द्वारा पूर्णबन्दी। उल्लेखनीय समय के लिये साहब लोगों द्वारा लाखों फैक्ट्रियाँ बन्द करने। इस सन्दर्भ में 2013 की प्रस्तुति में सम्भव है कि कुछ प्रस्थान बिन्दु मिलें।

इस बीच हमारा फोन नम्बर तथा ईमेल बदले हैं। अब हैं :
9643246782
majdoorsamachartalmel@gmail.com

छात्रों से संवाद जो हुआ नहीं

This entry was posted in In Hindi, आदान-प्रदान | Conversational Interactions. Bookmark the permalink.