समझदारी-दुनियादारी-व्यवहारिकता आज

— पक्का मकान;
— बिजली;
— सड़क।
इसका एक अर्थ है शिशु को प्रत्येक कदम पर टोकना। बच्चों को हर समय टोकना। दुनियादारी का मतलब आज प्रत्येक बच्चे को बम बनाना भी है।

## इधर विश्व-भर में लॉकडाउन-पूर्णबन्दी ने ऊँची उड़ानों के अनुकूल वातावरण में बहुत उल्लेखनीय वृद्धि की है। हमारे सम्मुख अव्यवहारिक होने, बुलन्द हौसलों, और आसमानों के मुक्के मारने का बहुत-ही बढिया समय है। एक पूर्वज के शब्दों में : Time for audacity, more audacity, and still more audacity. Lively time to be IMPRACTICAL- AUDACIOUS-STORMING THE HEAVENS.

ऐसे में 2011-12 में मारुति सुजुकी मानेसर फैक्ट्री मजदूरों की अव्यवहारिकता से प्रेरित मजदूर समाचार के सितम्बर 2012 अंक की “व्यवहारिक और अव्यवहारिक” वाली उड़ान एक प्रेरक भूमिका निभा सकती लगती है। प्रस्तुत है।

इस बहुत-ही जीवन्त समय में ऊँची उड़ानों के वास्ते पँख फैला कर आनन्द-उल्लास प्राप्त करें।

This entry was posted in In Hindi, Our Publications, आदान-प्रदान | Conversational Interactions. Bookmark the permalink.